सिंहपुर अस्पताल में नर्स ने मांगे रुपए!: पिता का आरोप- 10 माह की बच्ची को बिना इलाज के भगाया; बीएमओ बोले- आरोप निराधार

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shahdol
- Father’s Allegation A 10 month old Girl Was Driven Away Without Treatment; BMO Said Allegation Baseless
शहडोल40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जिले के अजाक थाने में सिंहपुर बीएमओ सहित वहां पदस्थ एक डाॅक्टर एवं दो स्टाॅफ नर्स की शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता मंटू बैगा ने इन पर इलाज न करने व इलाज के लिए पैसे मांगने और जातिगत गाली-गलौज करके अस्पताल से धक्के मारकर भगाने का आरोप लगाया है। उसने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत करने वाला सिंहपुर निवासी मंटू पिता छोटी बैगा ने बताया कि 25 अक्टूबर को वह अपनी पत्नी के साथ अपने 10 माह की बच्ची का इलाज कराने सिंहपुर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के स्टाफ नर्स चंद्रवती पेंद्रे व आनंदी कोरी ने इलाज के लिए पैसों की मांग की। मैंने निवेदन किया कि मेरे पास पैसे नहीं हैं, तो स्टाफ नर्स ने इलाज करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि यहां बिना पैसे के इलाज नहीं किया जाता। उन्होंने मुझे पत्नी सहित मेरी छोटी बच्ची को भगा दिया।
जिला अस्पताल में कराया इलाज
मैंने बीएमओ डॉ. राजेश मिश्रा और डाॅ.आशीष तिवारी के पास जाकर शिकायत की। उन्होंने कहा कि नर्स जैसा कहती है, वैसा करो, तभी इलाज होगा। मैंने उनसे रुपए नहीं होने की बात कही। डॉक्टर साहब ने कहा कि अगर पैसे नहीं हैं, तो यहां से चले जाओ। मजबूर होकर अपनी 10 माह की छोटी बच्ची को लेकर जिला अस्पताल शहडोल लाया। जिला अस्पताल में बच्ची का इलाज हुआ। उन्होंने भाप देने की सलाह दी। मैं शाम को दोबारा सिंहपुर अस्पताल में भाप दिलाने के लिए अपनी बच्ची को ले गया। स्टाफ नर्स चंद्रवती व आनंदी ने मुझे जातिगत गाली देते हुए धक्के मारकर भगा दिया। इस शिकायत की प्रतिलिपि एसपी, एडीजीपी, सीएमएचओ शहडोल सहित मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग भोपाल को भी की है।

शिकायतकर्ता मंटू बैगा।
शिकायत निराधार और झूठी : बीएमओ
सिंहपुर बीएमओ राजेश मिश्रा ने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं मालूम है। मैं तो शिकायतकर्ता को जानता ही नहीं हूं। शिकायत निराधार और झूठी है।
जांच की जा रही है
अजाक थाना प्रभारी कालूराम सिलाले ने बताया कि मामले में आवेदन मिला है। जांचकर्ता अधिकारी शिवप्रसाद अहिरवार मामले की जांच कर रहे हैं।
Source link