Chhattisgarh

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेमीपाली में महिला समिति ने हर्षोल्लास के साथ मनाया छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस का रजत जयंती समारोह

कोरबा,03 नम्बर 2025। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेमीपाली की महिला समिति द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना और वंदन के साथ की गई। इस अवसर पर सभी उपस्थित महिलाओं ने राज्य गीत ‘अरपा पैरी के धार’ को सामूहिक रूप से गाया तथा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और आरती कर राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा को नमन किया।

समारोह में पारंपरिक सुआ नृत्य, पंथी नृत्य, कर्मा नृत्य सहित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। इसके साथ ही महिलाओं और बच्चों के लिए विविध मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्सव का माहौल छाया रहा और लोगों ने रजत जयंती समारोह का आनंद उल्लासपूर्वक लिया।

कार्यक्रम में श्रीमती शशि पाटले, जमुना साहू, सुषमा साहू, गायत्री खूंटे, अश्वनी चौहान, रेखा कुर्रे, लता साहू, प्रीति चौहान, फूल फुल्लर, रेशमा फुलर, पद्मिनी साहू, सीमा साहू, श्वेता डहरिया, जीना कारूश, मुस्कान सिंह, कुमारी चंद्रा, अंजू राठौर और बृहस्पति मानिकपुरी सहित अनेक सदस्यों ने अपनी सक्रिय भागीदारी और विशेष योगदान दिया।

समारोह की मुख्य आयोजक श्रीमती शशि पाटले, श्रीमती जमुना साहू और श्रीमती सुषमा साहू रहीं।

Related Articles

Back to top button