सिंधु नदी के ब्रिज से कूदा 26 साल का युवक: गुना से आते समय उल्टी आने का बहाना बनाकर कार से उतरा

[ad_1]
अशोकनगरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

गुना-अशोकनगर बॉर्डर स्थित सिंध नदी पर बने पीलीघटा के ब्रिज से 26 वर्षीय युवक कूद गया। युवक अपने जीजा के साथ गुना से अशोकनगर की ओर आ रहा था । ब्रिज पर पहुंचा तो उसने जीजा से उल्टी आने की बात कही और कार रुकवाई। कार के रुकते ही नीचे उतरा और नदी में कूद गया। सूचना पर गुना और अशोक नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को तलाश शुरू की।
नई सराय क्षेत्र के छोटा रुसल्ला गांव निवासी 26 वर्षीय युवक विवेक रघुवंशी की कुछ समय से मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। जीजा उसे इलाज कराने के लिए गुना लेकर गए थे। बुधवार सुबह दोनों कार से लौट रहे थे। ब्रिज पर आते ही विवेक ने उल्टी आने की बात कही। जीजा ने गाड़ी रोकी तो उसने उतरकर दौड़ लगा दी और नदी में कूद गया। ब्रिज की ऊंचाई लगभग 70 से 80 फीट के करीब है। वहां मौजूद लोगों ने शाढौरा पुलिस को सूचना दी। शाढौरा थाना पुलिस ने बताया कि रेस्क्यू टीम को सूचना दे दी गई है। युवक की तलाश की जा रही है।

Source link