सिंथेटिक ड्रग MDMA की तस्करी करते दो गिरफ्तार: आरोपियों के कब्जे से 5 लाख की ड्रग बरामद

[ad_1]
मंदसौर5 मिनट पहले
मंदसौर शहर कोतवाली पुलिस ने पांच लाख की ड्रग के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों के कब्जे से 50 ग्राम एमडीएमए ड्रग बरामद हुई है।
शहर कोतवाली टीआई अमित सोनी ने बताया कि पुलिस को सिंथेटिक ड्रग तस्करी की सूचना मिली थी इसी आधार पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए रेलवे स्टेशन रोड़ पर बने शौचालय के निकट मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए वाले दो युवकों को हिरासत में लिया गया।
तलाशी के दौरान दोनों युवकों के कब्जे से 50 ग्राम सिंथेटिक ड्रग एमडीएमए बरामद किया गया हैं। पुलिस की पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम शाहरूख पिता अब्दुल कलाम मंसुरी उम्र 27 साल निवासी जवाहर मार्ग धार जिला धार और कासिम उर्फ बंटी पिता गफ्फार खां पठान उम्र 35 साल निवासी गीता नगर आयशा मस्जिद के पास चंदन नगर इन्दौर बताया।
दोनों अवैध सिंथेटिक ड्रग लेकर ट्रेन में तस्करी करने वाले थे। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बरामद की गई सिंथेटिक ड्रग एमडीएमए की कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में प्रकरण दर्ज किया है।
Source link