सिंचाई विभाग का दावा- 150गांवों में पहुंचा नहर का पानी: कांग्रेस नेताओं का आरोप- 18 दिनों बाद भी टेल एरिया में नहीं पहुंचा पानी, नहीं हो पाया पलेवा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Harda
  • Allegations Of Congress Leaders Even After 18 Days, Water Did Not Reach The Tail Area, Could Not Be Done

हरदा37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरदा में तवा डेम से सिंचाई के पानी छोड़े जाने के करीब 18 दिनों बाद भी कई किसानों को नहर का पानी नहीं मिल पाया। जबकि सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने हरदा डिवीजन के अंतर्गत आने वाले डेढ़ सौ से अधिक गांवों में पानी पहुंचाए जाने का दावा किया जा रहा है।जल संसाधन विभाग हरदा के कार्यपालन यंत्री डी.के सिंह ने बताया कि हर किसान को नहर का पानी उपलब्ध कराया जाना विभाग की प्राथमिकता है। विभाग के अधिकारियों और कमर्चारियों के द्वारा सतत मॉनिटरिंग कर टेल एरिया में भी पानी पहुंचाने को लेकर प्रयास किया।

तेज गति से पूर्ण कराने का प्रयास

उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर नहर के बीच हैंडपंप लगाकर पानी को रोकने का प्रयास कर पानी के प्रवाह को अवरूद्ध किया। लेकिन विभाग हैंडपंप तोड़कर अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। नहर संभाग टिमरनी की कार्यपालन यंत्री सोनम बाजपेयी ने रुंदलाई उपनहर एवं संभाग अंतर्गत अन्य उपनहरों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि हंडिया नहर संभाग टिमरनी की नहरों से पलेवा का कार्य तीव्र गति से पूर्ण कराने का प्रयास किया जा रहा है।

नहरें सूखी हुई है

कांग्रेस नेताओं का आरोप की 18 दिनों के बाद भी टेल एरिया के सैकड़ों किसानों को नहर का पानी नहीं मिल पाया। जिसके चलते पचोला माइनर से जुड़े रेलवा, झालवा, धनगांव,हिवाला,बेड़ागांव सहित अन्य गांवों में पलेवा नहीं हो पाया।राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत टाले एवं किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहन विश्नोई का कहना है कि पचोला, सोनतलाई एवं रेवापुर माइनर से जुड़े टेल क्षेत्र के गांवों में नहरें सुखी पड़ी हुई है। किसानों को डैम से पानी छूटने के 18 दिनों बाद भी पानी नहीं मिल पाया। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि 2 दिनों में इन क्षेत्रों में नहर का पानी नहीं पहुंचता तो आंदोलन किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button