सिंचाई परियोजना का निरीक्षण: स्कूली बच्चों को मिलेगा ट्रेक सूट व स्पोर्ट्स शूज

[ad_1]
खरगोनएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने गुरुवार को भीकनगांव-बिंजलवाड़ा उद्वहन सिंचाई परियोजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इस परियोजना में बन रहे 5 पम्प हाउसों की जानकारी लेते हुए समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
साथ ही परियोजना के कार्यपालन यंत्री बीएल मंडलोई को निर्देश दिए कि इस परियोजना की प्रति सप्ताह की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस परियोजना को अब 2023 तक पूर्ण किया जाना है। कलेक्टर ने इस दौरान दोड़वा के स्कूल का निरीक्षण किया।
स्कूल के बच्चों को ट्रैक सूट और स्पोर्ट्स शूज प्रदान करने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही स्कूल के खिड़की दरवाजों व स्कूल की रंगाई पुताई और फाल्स सिलिंग भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम मिलिंद ढोके, प्रोजेक्ट मैनेजर रामानुजन और तहसीलदार निधी वर्मा मौजूद रही।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us