Chhattisgarh

सिंगार बहार नाला के कटाव से नेशनल हाईवे की सड़क क्षतिग्रस्त

बीजापुर, 15 सितंबर। जिले के भोपालपटनम से 10 किमी दूर सिंगार बहार नाला के कटाव से नेशनल हाईवे 63 पर सड़क का एक हिस्सा धसने से क्षतिग्रस्त हो गया है। नेशनल हाईवे 63 पर विभाग के द्वारा किसी दुर्घटना से बचने के लिए स्टापर लगा दिये गये है। मिट्टी बहने से सड़क का एक हिस्सा धसता जा रहा है। बीजापुर से तेलंगाना, महाराष्ट्र को जोडने वाली इस सड़क के क्षतिग्रस्त होने से आवागमन कभी भी बाधित हो सकती है।

एनएच के एसडीओ टीकम ठाकुर कहा कि, इस वर्ष अत्याधिक बारिश होने से मार्ग के घाट क्षेत्र में नाला बन गया है। पानी के तेज का बहाव से छोटे पुल पर जा रहा है। इस वजह से पुलिया के निचले हिस्से का मिट्टी का कटाव होने से सड़क धसने लगी है। एहतियात के लिए अभी क्षतिग्रस्त सड़क पर स्टापर लगाया गया है। बहुत जल्द मरम्मत कार्य किया जायेगा। एसडीओ का कहना है कि सड़क के किनारे नाला के कारण सड़क का कटाव लगातार जारी है। ज्यादा क्षति से बचने के लिए, करीब दो किमी लंबी वाल खडी करनी पड़ेगी, इसके लिए स्टीमेट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button