Chhattisgarh

सिंगल यूज प्लास्टिक हानिकारक स्कूली बच्चे ने आम लोगों को किया जागरूक

कोरबा ,08 सितम्बर (वेदांत समाचार)।संतोष गुप्ता स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल अयोध्यापुरी दर्री में सिंगल यूज प्लास्टिक के हानि संबंधित पोस्टर नारा प्रतियोगिता रखी गई प्रतियोगिता में बच्चे द्वारा कपड़े कागज की थैली बनाई गई और घर व दुकान में आम लोगों को जागरूक करने के लिए वितरण किया गया क्षेत्र के लोगों ने बच्चे के प्रयास सराहाना किया उन्हें पेन चॉकलेट उपहार प्रदान किया गया सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में विद्यालय के शाला प्राचार्य शीला नायर ने बताया सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करना हम सबों को काफी नुकसान हो रहा है। साथ ही पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच रहा है।इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने इसका उपयोग नहीं करने को लेकर शपथ ली इस दौरान जल संरक्षण परिचर्चा बच्चो मे कराई गई ।सबने जल नही तो कल नही “पर विचार रखा।बच्चों ने जल की बूंद बूंद बचाने की शपथ ली।
कार्यक्रम मे सभी शिक्षको का सहयोग रहा.

Related Articles

Back to top button