सिंगरौली में सड़क हादसा: हाईवे पर पिकअप वाहन पर पलटी यात्रियों से भरी बस, 17 घायल

[ad_1]
सिंगरौलीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सिंगरौली जिले में NH39 सिंगरौली-सीधी राष्ट्रीय राजमार्ग के बदहाली के बीच सड़क हादसे भी सुर्खियों में हैं। सिंगरौली जिले के मोरवा में यात्रियों से भरी एक बस पलट गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। इस हादसे में 17 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही मोरवा थाना प्रभारी निरीक्षक यूपी सिंह समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने यात्रियों का रेस्क्यू किया। घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
हादसा रविवार दोपहर करीब 2 बजे का है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खस्ताहाल सड़क की वजह से बस बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में सामने से आ रहा एक पिकअप वाहन की चपेट में आ गया, पिकअप वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। गनीमत रही है पिकअप वाहन चालक को हादसे में किसी तरह का जानमाल नुकसान नही हुआ। हादसे में 17 लोग घायल बताये जा रहे हैं। सभी घायलों को 108, प्राइवेट वाहनों से नजदीकी निजी अस्पतालों में भिजवाया गया।

बरगवां से सिंगरौली जा रही थी बस
बताया जा रहा है कि बरगवां से सिंगरौली बस यात्रियों को लेकर जा रही थी, जैसे ही मोरवा में पहुंची बस तेज रफ्तार होने की वजह से अनियंत्रित हो गई। बेकाबू होकर सड़क के किनारे पलट गई, गनीमत रही थी, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Source link