National

सिंगनपुर में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना का शुभारंभ

प्रत्येक विकासखण्ड के 2-2 गौठान ग्रामों में बनाया जाएगा ग्रामीण औद्योगिक पार्क

जगदलपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर ग्रामीण औद्योगिक पार्क के शुभारंभ का जनपद स्तरीय कार्यक्रम तोकापाल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सिंघनपुर के गौठान में रविवार दो अक्टूबर को आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद  दीपक बैज, छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के सदस्य  बलराम मौर्य, जनपद सदस्य  सुभाष बघेल सहित जनप्रतिनिधि,  स्व सहयता समूह सदस्य, विकासखंड तोकापाल से मुख्य कार्यपालन अधिकारी  बीरेंद्र बहादुर एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि विकासखंड तोकापाल में रीपा योजना के अंतर्गत पहले चरण में ग्राम सिंगनपुर एवम कोंडालुर 2-2 करोड़ रूपए की लागत से ग्रामीण औद्योगिक पार्क का निर्माण किया जाएगा, जहां पर विभिन्न प्रकार की आजीविकामूलक गतिविधियां संचालित की जाएंगी।

Related Articles

Back to top button