साहब! शराबी बेटे से बचा लो: खिलचीपुर में थाने पहुंचकर बुजुर्ग ने हाथ जोड़कर कहा- तलवार से हत्या करना चाहता है बेटा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Rajgarh
- Upon Reaching The Police Station In Khilchipur, The Elderly Man Folded His Hands And Said Son Wants To Kill With A Sword
राजगढ़ (भोपाल)7 घंटे पहले
राजगढ़ में एक 68 साल के बुजुर्ग को उसके शराबी बेटे ने खूब दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, हद तो तब हो गई जब बेटा अपने पिता को मारने के लिए तलवार लेकर आ गया। इस पूरे मामले पर 68 साल के बुजुर्ग हरि सिंह सौंधिया थाने में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। मामला खिलचीपुर थाने का है।
यहां मन्नीपूरा गांव में रहने वाले 68 साल के हरि सिंह सौंधिया थाने पहुंचे। उन्होंने हाथ जोड़कर रोते हुए, थाना प्रभारी रविंद्र चावरिया को आपबीती सुनाई। हरिसिंह ने कहा कि साहब मेरा बड़ा बेटा हरि सिंह आए दिन मुझे शराब के नशे में मारपीट करता है। बुधवार रात को भी हरिसिंह ने शराब पीकर मुझे पीटा और तलवार लेकर मुझे मारने के लिए घूम रहा है। पीड़ित बुजुर्ग हरिसिंह के दो बेटे हैं। जिसमें बड़ा बेटा मांगीलाल और छोटा बेटा अजब सिंह है।
वृद्ध मां की पिटाई की
बड़े बेटे मांगीलाल की शादी नहीं हुई है, जबकि छोटे बेटे अजब सिंह की शादी हो गई है। दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। बुजुर्ग ने दोनों बेटों को अपनी जमीन जायदात में से बराबर जमीन बांट दी है। बड़े लड़के मांगीलाल सौंधिया ने मेरे हिस्से की जमीन रख ली थी। वह बोला था कि में तुम्हारे खर्च के पैसे व खाने के लिए गेहूं दूंगा, लेकिन वह मुझे कुछ नहीं देता है। बुधवार रात को पशु पूजन के बाद मेरे बड़े बेटे मांगीलाल ने शराब पी कर मुझे और मेरी वृद्ध मां की पिटाई कर दी। तलवार लेकर मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है। इससे परेशान हो कर उन्होंने खिलचीपुर थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई है।
आरोपी बेटे पर थाने में FIR दर्ज
थाना प्रभारी रविन्द्र चावरिया ने बताया कि बुजुर्ग हरिसिंह की रिपोर्ट पर हमने उनके बेटे मांगीलाल के खिलाफ धारा 24 अभिभावक वरिष्ठ नागरिक देखभाल एवं कल्याण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया कर लिया है। जल्द इसमे आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी।
Source link