सास के कहने पर दामाद ने नदी में लगाई छलांग: एसडीआरएफ के प्लाटून कमांडर ने बचाई जान, मूर्ति विसर्जन के दौरान कूदा था शख्स

[ad_1]

शिवपुरी37 मिनट पहले

शिवपुरी में एक युवक ने अपनी सास के कहने पर सिंध नदी में छलांग लगा दी। गनीमत रही कि सिंध नदी पर माता की प्रतिमाओं का कार्यक्रम चल रहा था, जिसके चलते मौके पर पुलिस सहित एसडीआरएफ की टीम तैनात थी। युवक को नदी में कूदता देख एसडीआरएफ के प्लाटून कमांडर ने नदी में छलांग लगाकर युवक को बाहर निकाल लिया।

ससुराल आया था युवक, पत्नी से हुआ झगड़ा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोलारस थाना क्षेत्र के बेरखेड़ी का रहने वाला मोहर सिंह आदिवासी अपनी सुरवाया थाना क्षेत्र के ग्राम नयागांव अपनी ससुराल अपनी पत्नी को लेने आया हुआ था। पत्नी से घर चलने को लेकर मोहर सिंह का विवाद उसकी पत्नी से हो गया। इसी बात से मोहर सिंह गुस्सा हुआ, जिसके बाद मोहर सिंह ने पहले अपनी ससुराल में शराब पी और फिर अपनी सास को पत्नी से हुए झगड़े के बारे में बताया।

मोहन सिंह ने जब पत्नी से हुए झगड़े के बारे में सास को बताया, तो सास ने मोहन सिंह से डूब कर मर जाने की बात कह दी। इसी बात से नाराज होकर मोहन सिंह अपनी ससुराल से निकला और सिंध नदी पर बने अमोला पुल पर जा पहुंचा। जहां उसने नदी में एकाएक छलांग लगा दी। चूंकि माता की मूर्ति के विसर्जन को लेकर एहतियातन के तौर पर मौके पर पुलिस सहित एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया था।

इसी के चलते मोहर सिंह को सिंध नदी में छलांग लगाते प्लाटून कमांडर मनीष श्रीवास्तव ने देख पीछे से सिंध नदी में छलांग लगा दी और उसे डूबने से बचा लिया। पीछे एसडीआरएफ की टीम ने वोट को नदी में कुदाकर वोट की मदद से मोहन सिंह और प्लाटून कमांडर को सिंध नदी से बाहर निकाला।

पत्नी और सास कुछ नहीं समझती

पूछताछ में मोहन सिंह ने बताया कि उसकी घरवाली और उसकी सास उसे कुछ नहीं समझती है। वह दोनों चाहती हैं कि वह मर जाए। इसी लिए वह आज मरने के लिए नदी में कुदा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button