शिवपुरी में बिजली, पानी, सड़क से परेशान जनता का प्रदर्शन: नपा में सीएमओ मुर्दाबाद और ‘सीएमओ एक काम करो चूड़ी पहन कर काम करो’ के नारे लगे

[ad_1]
शिवपुरी5 घंटे पहले
शिवपुरी नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 36 की लगभग एक सैकड़ा से अधिक महिला-पुरुष अपनी नल, बिजली और सड़क की समस्या को लेकर नगरपालिका पहुंची। इस दौरान जनता ने नगर पालिका सीएमओ मुर्दाबाद के नारे लगाए और साथ ही “सीएमओ एक काम करो चूड़ी पहन कर काम करो” के भी नारे लगाए।
गुस्साई महिलाओं ने फोड़े मटके
अपनी मांगों को लेकर गुस्साई महिलाएं हाथ में पानी की कट्टी लेकर पहुंची थी इसके साथ ही उनके पास मिट्टी के मटके भी थे। गुस्साई महिलाओं ने अपना विरोध जताते हुए नगर पालिका परिसर में सीएमओ के समक्ष खाली मटके फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया महिलाओं का कहना है कि जिस जगह पर रह रही है वहां सालों से उन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है।
ये है वार्ड की प्रमुख समस्या
वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद एमडी गुर्जर ने बताया यह सबसे बड़ा और पिछड़ा वार्ड है यहां गंदगी का अंबार लगा रहता है गलियों में कच्ची सड़कें हैं। कच्ची सड़कों पर कचरे का ढेर लगा रहता है इसकी मुख्य वजह है। 4500 की जनसंख्या वाले वार्ड में महज 4 सफाई कर्मचारियों को तैनात किया गया है। जिनके ऊपर इस वार्ड का सफाई का जिम्मा है। इस बाढ़ में कचरे की गाड़ी भी कचरा उठाने नहीं आती है इसके अतिरिक्त यहां सफाई कर्मचारी कचरे को उठाने नहीं पहुंचते हैं।
वार्ड क्रमांक 36 में पानी की भारी किल्लत है यहां पानी के टैंकरों से सप्लाई खरीदकर करवानी पड़ती हैं वह भी समय पर नहीं पहुंचते हैं जिससे इस वार्ड में रहने वाले कई आदिवासी परिवारों के सामने पेयजल का संकट बना रहता है लोग बोर से दो रुपए प्रति पानी की कट्टी खरीद कर पीने को मजबूर हैं। पार्षद एमडी गुर्जर ने बताया इस वार्ड में सड़क पानी बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं का बरसों से आभाव रहा है। इसके बावजूद आज तक इस वार्ड के लिए नगर पालिका प्रशासन ने कोई भी उचित कदम नहीं उठाए हैं। जिससे इस वार्ड के रहने वाले लोगों को परेशानियों से निजात मिल सके।
नगर पालिका सीएमओ शैलेश अवस्थी का कहना है कि वार्ड क्रमांक 36 के लोगों ने उनसे शिकायत दर्ज कराई है वह जल्द से जल्द उनकी समस्या को निपटाने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।
Source link