Chhattisgarh

साल के अंतिम दिन वेल विशर फाउंडेशन द्वारा बंटा गया स्वेटर

स्व के एस गहलौत व शासकीय स्कूल अमोरा के सहयोग से 120 बच्चो को प्रदान किया गया स्वेटर

वेल विशर फाउंडेशन द्वारा साल के आखरी दिन प्राथमिक व मिडिल स्कूल अमोरा के शिक्षको के सौजन्य एवं सहयोग से स्व के एस गहलौत के स्मृति में प्राथमिक शाला एवम पूर्व माध्यमिक शाला के छात्र छात्राओं को स्वेटर प्रदान किया गया। इस अवसर पर स्व कुमार सिंह गहलौत की धर्मपत्नी श्रीमती चंदा सिंह गहलौत उपस्थित थी। कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम शाला के छात्र छात्राओं द्वारा मां सरस्वती वंदना के साथ पूजा अर्चना कर अतिथियों का स्वागत किया गया।तत्पश्चात कार्यक्रम का संचालन करते हुए पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक जयंत सिंह क्षत्रिय ने कहा कि वेल विशर फाउंडेशन द्वारा कई वर्षों से लगातार क्षेत्र में सामाजिक कार्य करते आ रहे है। अकलतरा क्षेत्र में उनका कार्य सहरानीय एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के साथ साथ छात्र छात्राओं का सहयोग करते हुए सामाजिक कार्य करते हुए महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है।

संस्था की कोषाध्यक्ष श्रीमति रंजना सिंह ने कहा कि उनके पिता जी स्व के एस गहलौत पुलिस विभाग में कार्यरत करते हुए लोगों की सेवा की तथा अपने सम्पूर्ण जीवन मे लोगो की सहायता की है।उन्ही की प्रेरणा से ही वो आज वेल विशर फाउंडेशन से जुड़ का सेवा कार्य कर रही है। वेल विशर फाउंडेशन के सचिव चिराग शर्मा ने बच्चो को पढ़ाई के प्रति जागरूक किया साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आज जो स्वेटर वितरण किये है उसको रोज पहनन कर स्कूल आने के लिए बोला।

स्व गहलौत के पुत्र किशोर सिंह ने स्कूल व वेल विशर फाउंडेशन संस्था का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में स्व गहलौत जी के धर्मपत्नी चंदा देवी व पुत्री बंटी सिंह,पुत्र किशोर सिंह वेल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह,सचिव चिराग शर्मा कोषाध्यक्ष रंजना सिंह व सदस्य मोहन कशयप, सतीश मानिकपुर, शरद सिंह,सौरभ सिंह व प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक लोकपाल बर्मन, वरिष्ठ शिक्षक श्री रजनीकांत धीवर, शैलेंद्र कुंभकार श्रीमती रमा प्रधान,धनेश राम वर्मा, श्री श्रवण कुमार भानू, योगेंद्र राय ,प्रदीप सिंह गहलौत,श्रीजल सिंह गहलौत,हर्षिता सिंह, प्रेमांशु सिंह गहलौत एवं शाला के छात्र छात्राओं सहित स्व सहायता समूह के सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button