सालेगढ़ स्कूल पहुंचे सुरेंद्र पटवा: मीडिल स्कूल में तब्दील सहित बाउंड्री वॉल कराने की घोषणा, राष्ट्रपति से सम्मानित हो चुके यहां के शिक्षक

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Raisen
- Announcement Of Converting Into Middle School Including Boundary Wall, Teachers Here Have Been Honored By The President
रायसेन9 घंटे पहले
रायसेन के शासकीय प्राथमिक शाला सालेगढ़ के शिक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार से हाल ही में सम्मानित हुए हैं। यह जिले के लिए बड़ी गौरव की बात है। उन्हीं के द्वारा आमंत्रित करने पर शाला में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे भोजपुर विधानसभा से विधायक और पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा ने शिक्षक नीरज सक्सेना का सम्मान करते हुए उनकी स्कूल को मिडिल स्कूल करने बाउंड्री वॉल करवाने और स्कूल तक 2 किलोमीटर पहुंच मार्ग को प्रधानमंत्री सड़क में शामिल करने के लिए लोक निर्माण विभाग और मुख्यमंत्री से चर्चा करने की बात कही। वहीं स्कूल परिसर में पेवर ब्लॉक लगवाने के लिए 1 लाख देने की घोषणा भी की गई है। इस दौरान स्कूल में मौजूद छात्र-छात्राओं और पालकों ने विधायक सुरेंद्र पटवा का ताली बजाकर स्वागत किया। वहीं उन्होंने पूरे स्कूल परिसर का भ्रमण किया और शिक्षक नीरज सक्सेना ने स्कूल में श्रमदान सहित कई कार्यों की तारीफ की।
राष्ट्रपति पुरस्कार के दौरान मिली राशि को स्कूल में खर्च किया। छात्र-छात्राओं की माताओं को साड़ी भी भेंट की। शिक्षक नीरज सक्सेना को राष्ट्रपति पुरस्कार के दौरान 50 हजार की राशि बतौर इनाम में दी गई थी। उस राशि का उपयोग उन्होंने न केवल स्कूल परिसर में ही लगाया बल्कि जिन माताओं ने अपने बच्चों को स्कूल भेजा, उन माताओं के लिए साड़ी भी भेंट की। जिससे पूरे गांव में खुशी का माहौल है।


Source link