पांढुर्णा में मिला दुर्लभ प्रजाति का सांप: सर्पमित्र ने पांढुर्णा में दो मुंहा सांप का किया रेस्क्यु , वन विभाग ने जंगल में छोड़ा, 2 करोड़ है कीमत, देखे VIDEO

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- Sarpmitra Rescued A Two faced Snake In Pandhurna, Forest Department Released It In The Forest, The Price Is 2 Crores In The International Market
छिंदवाड़ा19 मिनट पहले
पांढुर्णा के सर्पमित्र दीपक संभारे ने आज पांढुर्णा में दुर्लभ प्रजाति के सांप का रेस्क्यु किया जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 2 करोड़ रूपए कीमत है। दरअसल सर्पमित्र को आज दोहपर में सिध्दार्थ सहारे का रेस्क्यु काल आया जिसमें उन्होंने बताया कि उनके खेत में एक अजीब प्रजाति का सांप दिखा है जिसके बाद तत्काल सर्पमित्र ने 25 किमी दूर खेत में पहुंचे जहां सेंडबोआ प्रजाति का यह सांप था।
उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद सर्पमित्र ने इस सांप को पकड़ा और तत्काल फारेस्ट के अधिकारियों को सूचना दी जिन्होंने इस सांप को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। सर्प मित्र अमित संभारे के मुताबिक पांढुर्णा में मिला यह सांप दुर्लभ प्रजाति का है, जिसे सेंड बोआ सांप कहते है,।
अक्सर कुछ लोग इस सांप की तस्करी करते है, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में यह सांप काफी मंहगा बिकता है, यहां तक कि इस सांप की तस्करी करने वालों को 7 साल की सजा का प्रावधान है, ऐसे में सांप काफी कीमती था जिसे चलते फारेस्ट की टीम ने सांप को कब्जे में लेकर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।
Source link