प्रशासन ने 60 अतिक्रमणकारियों को जारी किए नोटिस: जवाब संतुष्टिपूर्वक नहीं मिला तो होगी प्रक्रियाधीन दावे निरस्तीकरण की कार्रवाई

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Burhanpur
- If The Answer Is Not Received Satisfactorily, The Process Of Cancellation Of Claims Will Be Under Process.
बुरहानपुर9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

नेपानगर क्षेत्र के जंगलों में लगातार अतिक्रमण और वनों की कटाई को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। इसे लेकर शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से 60 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। अगर सही जवाब नहीं मिला तो प्रक्रियाधीन दावे निरस्त भी किए जा सकते हैं। कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर यह नोटिस जारी किए गए हैं।
गौरतलब है कि जिले के नेपानगर अनुभाग के तहत बीते दिनों में अवैध कटाई की सूचना मिली है। इसी कड़ी में सूचीबद्ध नामित व्यक्तियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संबंधितों प्रक्रियाधीन दावे निरस्त किए जाएंगे। अवैध कटाई के संबंध में वन विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं अन्य संबंधित आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्यवाही भी की गई है।
इन्हें जारी किए कारण बताओ नोटिस
शिवराम पिता रामसिंग, दूरसिंग पिता शिवराम, नवल दसमीबाई पति नवल, श्यामू भिमसिंग, गुलाब पिता सुबला, लक्ष्मण पिता सुबला, नवल पिता सुबला, केकड़िया पिता सुबला, रेवसिंग पिता पातल्या, रेवसिंग पिता कालू, देवसिंग पिता कालू, बिसन पिता शिवराम, रूमसिंग पिता मंजा, मांगल्या पिता मंजा, सुमारिया पिता मंजा, दमड़िया पिता मंजा, भीमसिंग पिता फुलसिंग, लाड़कू पिता फुलसिंग, भुरसिंग पिता पातल्या, वेरसिंग पिता पातल्या, तेरसिंग पिता पातल्या, गंगाराम पिता दलसिंग, संजू पिता गंगाराम, रायमल पिता दलसिंग, जीवन पिता बद्री, वालसिंग पिता कोटवाल आलसिंग पिता कोटवाल, आकेश पिता कल्लू, जगलाल पिता दमड़िया, लालू लालसिंग पिता नासू, गुलसिंग पिता बुधू, शंकर पिता सिकदार, भाउसिंग पिता गुलाब, गिलदार पिता मंगल्या, अकलसिंग पिता गिलदार, मकराम पिता गिलदार, संजू पिता लालसिंग, अर्जुन पिता भावसिंग, प्रेमसिंग पिता भावसिंग, ताराचंद पिता वाल्जा, नवलसिंग पिता वाल्जा, प्रकाश पिता दलसिंग, आशाराम पिता दलसिंग, लग्गू पिता रंगू, गुलाब पिता नबू, अर्जुन पिता दलसिंग, सुरेश पिता दलसिंग, जामसिंग पिता फुलसिंग, मिनेश पिता फुलसिंग, फुलसिंग पिता गुमान, मिथुन पिता दलसिंग, रतन पिता दलसिंग, चन्दू पिता तुकाराम, रायमल पिता वेस्ता, रितेश पिता कुंवरसिंग, सोनार मालसिंग, छगन मालसिंग, सुनील पिता नारायण, मंशाराम पिता सदू, भंगी पिता भावसिंग, गणस्या पिता गिलदार शामिल है।
Source link