Chhattisgarh

सायबर सेल ने ठगी की राशि 65 हजार रुपये वापस करवाने में हुई सफल

जगदलपुर, 02 सितंबर । सायबर सेल के द्वारा टेलीफ्रॉड के प्रकरणों में पीड़ित को क्रेडिट कार्ड की वैधता सीमा बढ़ाने के नाम पर हुई ठगी की राशि को वापस दिलाने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। पीड़ित यू. वेंकटेष के द्वारा सायबर सेल में 01 सितंबर 2022 को शिकायत दर्ज कराया गया था कि पीड़ित को क्रेडिट कार्ड की वैधता सीमा बढ़ाने के नाम पर कॉल आया, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीड़ित से रिमोट एक्सेसिंग एप्प डाउनलोड कराकर तथा ओटीपी प्राप्त कर कुल 65 हजार रुपये पीड़ित के बैंक खाते से आहरण कर लिया गया। आहरण संबंधी मैसेज प्राप्त होने पर पीड़ित को ठगी की जानकारी हुई। उक्त शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सायबर सेल के द्वारा तत्काल कार्रवाई कर 02 घण्टों के भीतर पीड़ित को ठगी की कुल राशि 65 हजार रुपये वापस कराई गयी।

बस्तर पुलिस ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए आम जनता से यह अपील की है कि गुगल से प्राप्त कस्टमर केयर नंबर उपयोग करने से पहले जांच कर लें। क्रेडिट कार्ड की वैधता बढ़ाने/समाप्त करने आदि करने के नाम पर हो रहे टेलीफ्रॉड से सतर्क रहें। अज्ञात व्यक्ति के कहने पर कोई भी एप्प या रिमोट एक्सेसिंग एप्प डाउनलोड न करें। अज्ञात व्यक्ति से अपनी व्यक्तिगत अथवा बैंक खाते से संबंधित जानकारी तथा ओटीपी साझा न करें।

Related Articles

Back to top button