Chhattisgarh

सामाजिक कार्यकर्ता एवं भुविस्थापित किसान अविनाश सिंह ने अकलतरा विधानसभा से की दावेदारी

जांजगीर, 23 अगस्त । आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अकलतरा क्षेत्र से जिले के सबसे बड़े ग्राम नरियरा के निवासी अविनाश सिंह ने अपने इष्ट मित्रो के साथ ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश्वर टंडन के पास अपना फार्म जमा कर के अपनी दावेदारी प्रस्तुत कि, अविनाश सिंह वर्तमान समय में लगभग 600 परिवार सदस्यों वाली केएसके महानदी पावर कंपनी में भू विस्थापित परिवार संघ में सचिव के रूप मे, लगभग 200 सदस्यों के सामाजिक संस्था वेल विशर फाउंडेशन मे अध्यक्ष के रूप में, एवं क्षत्रिय समाज में जिला उपाध्यक्ष के रूप में क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे हैं।

अविनाश सिंह वर्ष 2006 से कांग्रेस पार्टी में सदस्य के तौर पर कार्य कर रहे है, वे लगातार सामाजिक क्षेत्र मे विगत 10 वर्षो से हर तबके हर वर्ग के लिए कार्य कर रहे है, वे लगातार क्षेत्र की जनता के दुख सुख मे उनके साथ नज़र आते है, समाज के हर वर्ग एवं खास कर अकलतरा क्षेत्र के युवाओं मे ये काफी लोकप्रिय है, इनके फार्म भरने दावेदारी करने से क्षेत्र के युवाओं मे काफी उत्साह का माहौल है, अविनाश सिंह ने लगभग 100 पन्नों का अपने बीते 1 वर्ष के सामाजिक कार्यो की जानकारी को भी आवेदन पत्र के साथ ब्लॉक अध्यक्ष के पास सलग्न किया है, श्री सिंह ने कहा मुझे पूर्ण विश्वास है की कांग्रेस पार्टी इस बार अकलतरा विधानसभा के युवाओं के साथ न्याय करते हुए एक युवा को यहा से उम्मीदवार बनाएगी, और प्रदेश मे सबसे ज्यादा वोटो के अंतर से यहा चुनाव जीतेगी।

Related Articles

Back to top button