युरिया खाद नहीं मिलने पर आक्रोशित हुए किसान: कुछ देर के लिए मंडी के बाहर किया चक्काजाम

[ad_1]

देवास30 मिनट पहले

देवास कृषि उपज मंडी स्थित वेयर हाउस केन्द्र पर युरिया खाद नहीं मिलने के कारण किसान सड़कों पर उतर गए और कुछ देर के लिए मंडी गेट के बाहर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम प्रदीप सौनी व तहसीलदार पुनम तोमर पहुंचे और किसानों से चर्चा की।

इस दौरान किसानों का कहना था कि हम कई गावों से सुबह से कतार में लगे थे लेकिन हमें यूरिया खाद नहीं मिल रहा है। न ही सोसाइटी में खाद दिया जा रहा है जिससे किसानों को परेशानी उठाना पड़ रही है।

यहां कुछ देर के लिए किसान आक्रोशित हो गए और हंगामा करते रहे। इस दौरान सड़क पर बैठे किसानों से कुछ वाहन चालक बहसबाजी करते रहे।

इधर मामले में तहसीलदार पूनम तोमर का कहना है कि खाद को लेकर कुछ व्यवस्था खराब हो गई थी। किसानों को समझाइश दी गई है कि परे देवास अनुभाग है जहां पर 28 केन्द्र है जहां पर खाद का वितरण हो रहा है।

किसानों को इसकी जानकारी नहीं है ऐसे किसान भी यहां आ रहे हैं। किसानों को समझाया गया है कि उनके क्षेत्रों की सोसायटियों से वह खाद ले। जिन लोगों के सोसायटी में खाते नहीं है वह यहां आकर खाद ले सकते है। किसानों को टोकन बांटकर खाद का वितरण किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button