साधु की धोती में भड़की आग: आग से तापते समय हुआ हादसा, छात्रों ने बचाई जान; तमाशबीन बने लोग

[ad_1]

शिवपुरीएक घंटा पहले

शहर के तात्या टोपे समाधि स्थल के पास आग से ताप रहे साधु की धोती ने आग पकड़ ली। जिसमें साधु बुरी तरीके से झुलस गया, कोचिंग जा रहे कुछ छात्रों ने साधु की धोती में लगी आग बुझाई, फिर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार लोहा देवी गांव का रहने वाला खेरू बाबा आज तात्या टोपे समाधि स्थल के पास कुछ लोगों के साथ आग से ताप रहा था। इसी दौरा साधु की धोती ने आग पकड़ ली। जिससे साधु बुरी तरीके से आग में झुलसने लगा, मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। इसी दौरान SSC की तैयारी कर रहे 2 छात्र दीपक शर्मा और शिवालय अग्रवाल इसी रोड से गुजर रहे थे। दोनों की नजर आग से झुलसते साधु पर पड़ी। दोनों ने मिलकर पहले साधु की धोती में लगी आग को बुझाया और उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां खेरू बाबा का इलाज जारी है।

तमाशबीन बने रहे लोग

शिवालय अग्रवाल ने बताया साधु के कपड़ों में आग लगी हुई थी और लोग तमाशबीन बने हुए थे। इस दौरान किसी ने भी आग से झुलसते हुए साधु को बचाने का प्रयास नहीं किया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button