छापामार कार्रवाई: तस्करी घर से 50 हजार की लकड़ी जब्त

[ad_1]

आनंदपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

ग्राम रायपुर में वन विभाग की घटना के बीच नजर रखते हुए संपूर्ण मध्य प्रदेश में इमरती लकड़ी चोरों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है। बुधवार देर रात ग्राम आनंदपुर में थाने के पीछे वाली गली में मुखबिर की सूचना पर वन मंडल के अधिकारियों द्वारा एसडीओ वन परिक्षेत्र सिरोंज सौरभ काबरा के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई की। इसमें आनंदपुर निवासी के घर से इमारती लकड़ी पकड़ी गई।

उत्तर वन क्षेत्र लटेरी के रेंजर अभिजीत गोस्वामी ने बताया कि मुखबिर से यह जानकारी मिली थी की ग्राम आनंदपुर में पप्पू विश्वकर्मा जो कि थाने के पीछे रहता है। अवैध रूप से लकड़ियों की तस्करी करवाता है और लकड़ी का सामान बनाकर बेचता है। जिसके पास कोई लाइसेंस नहीं है।

वन परिक्षेत्र के अमले के साथ व थाना आंनदपुर के थाना प्रभारी गौरव रघुवंशी के मार्गदर्शन में पप्पू के घर गए। जहां पर 1.084 घन मीटर सागाैन की लकड़ी प्राप्त हुई है। जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपए है व अन्य लकड़ी का समान बनाने वाली मशीनें भी जब्त की गई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button