साधना अभियान: 24 हजार महामंत्र का जाप, पूर्ण आहुति पर किया पौधारोपण

[ad_1]

बैतूल18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा चलाए जा रहे साधना अभियान के अंतर्गत गायत्री परिवार की बहनों ने नवरात्रि के पावन पर्व पर 24 हजार गायत्री महामंत्र का जाप किया। साधना की पूर्णाहूति पर हवन-पूजन कर पौधारोपण किया गया। प्रत्येक बहनों द्वारा एक-एक पौधा रोपण कर उसे पालने का संकल्प भी लिया गया। बैतूल में एक त्रिवेणी की भी स्थापना की गई, जिसमें बड़, पीपल एवं नीम का पौधा एक ही स्थान पर एक साथ तीनों पौधों को रोपित किया गया।

इस मौके पर शारदा पटने एवं गंगा बर्डे ने कहा कि यज्ञ पूजन के साथ पर्यावरण का भी महत्व है। नारी शक्ति प्रभारी वरूणा लोखंडे एवं पर्यावरण ब्लाक प्रभारी मधुकर वर्मा ने कहा गायत्री परिवार का उद्देश्य मानव कल्याण के साथ पर्यावरण संरक्षण भी है। इस अवसर पर पूनम खंडेलवाल, श्रीमती कवडक़र, बेला चौधरी, अर्चना वर्मा, श्यामराव बारस्कर, मुकेश वर्मा, पांडुरंग चिल्लाटे, सुमित्रा चिल्हाटे आदि परिजन मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button