आबकारी विभाग का अवैध शराब माफियाओं पर एक्शन: सीहोर में 278 मामले किए दर्ज, 2196.93 लीटर शराब की जब्त

[ad_1]

सीहोर4 घंटे पहले

सीहोर में अवैध शराब माफियाओं पर प्रशासन एक्शन में आ गया है। यहां आबकारी विभाग ने शिकंजा कसते हुए एक महीने में 278 मामले दर्ज किए है। एक अभियान के तहत बीते चार महीने से लगातार कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल जिले में पुलिस ने अवैध रूप से बेची जा रही शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। जिसमें आबकारी अमले के ने कार्रवाई करते हुए मई से सितंबर तक मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 1915 के अंतर्गत 278 प्रकरण दर्ज कर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मामले में जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी कीर्ति दुबे ने बताया कि जिले में अवैध शराब, कच्ची शराब, हाथ भट्टी शराब, अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया जिसमें हमने 278 प्रकरण बनाए। जिसमें 2196.93 लीटर देशी विदेशी हाथ भट्टी मदिरा महुआ लहान जब्त किया गया है। जब्त सामान की अनुमानित कीमत 35 लाख 67 हजार 546 है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button