पीडीएस राशन की हेरफेर का मामला: ढ़ाबे पर राशन की बोरी उतारते ट्रक को पुलिस ने किया जब्त, दो माह पहले इसी ट्रक में हुई थी हेराफेरी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Anuppur
  • Police Confiscated The Truck Unloading The Sack Of Ration At The Dhaba, Two Months Ago This Truck Was Rigged

अनूपपुर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

खाद्य गृह मंत्री के जिले में शासकीय खाद्यान्नों के हेराफेरी का मामला आए दिन सामने आ रहा है। यहां 20 सितंबर की सुबह शासकीय खाद्यान्न (चावल की बोरियों) को शुक्ला ढ़ाबा के आगे हाईवे रोड पर उतारते हुए ट्रक (एमपी 16 एच 1527) पुलिस ने पकड़ा। बताया जा रहा है कि यह ट्रक कोतमा विकासखंड की 6 शासकीय उचित मूल्य की दुकान को चावल पहुंचाने के लिए 19 सितंबर को निकला था।

यह चावल द्वार प्रदाय योजना के बताए जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने ट्रक सहित उतारी गई 4 बोरी चावल जब्त कर लिया। इसके पूर्व 28 जून को भी कोतमा पुलिस ने शासकीय चावल के हेराफेरी में इसी ट्रक का नाम सामने आया था।

यह है पूरा मामला

19 सितंबर की दोपहर कोतमा विकासखंड अंतर्गत बहेराबांध, साजाटोला, बेनीबहरा, बम्हनी, छिल्पा और छुल्हा के शासकीय खाद्यान्न उचित मूल्य की दुकान के लिए निकला वाहन पूरी रात कोतमा में बिना किसी विभागीय सूचना के खड़ा रहा। दूसरे दिन 20 सितंबर की सुबह पुलिस ने ट्रक (एमपी 16 एच 1527: को चावल की बोरियों को हाइवें के पास प्राइवेट स्थान पर उतारते हुए पकड़ा। नीचे उतारी गई चावल की 4 बोरियों को सहित ट्रक को जब्त करते हुए कार्रवाई के लिए थाना लाया गया।

इन 6 पीडीएस दुकान का है खाद्यान्न

कोतमा विकासखंड के 6 शासकीय उचित मूल्य की दुकान के लिए खाद्यान्न वेयर हाउस से लोड कर निकला था। इसमें शासकीय उचित मूल्य की दुकान बहेराबांध में 49.62 क्विंटल चावल, गेहूं 1.7 क्विंटल, नमक 7.2 क्विंटल, शक्कर 19 किलो, फोर्टी फाइड चावल 30 किलो है। शासकीय दुकान साजाटोला के लिए चावल 45.8 क्विंटल, गेहूं 2.76 क्विंटल, नमक 9.11 क्विंटल, शक्कर 47 किलो, फोर्टीफाइड़ चावल 51 किलो है।

शासकीय दुकान बेनीबहरा में चावल 168 क्विंटल, गेहूं 1.85 क्विंटल, नमक 5.82 क्विंटल, शक्कर 19 किलो, फोर्टीफाइड़ चावल 31 चावल, शासकीय दुकान बम्हनी में नमक 5.29 क्विंटल, शक्कर 63 किलोग्राम है।शासकीय दुकान छिल्पा में नमक 4.83 क्विंटल, शक्कर 1.13 किलोग्राम, शासकीय दुकान छुल्हा में नमक 4.83 क्विंटल, शक्कर 63 किलोग्राम लोड़ था।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button