सागौन का अवैध परिवहन: अब कार में भी होने लगी इमारती लकड़ी की तस्करी, एक कार जब्त

[ad_1]
सीहोर6 घंटे पहले
सीहोर । जिले के माना इलाके में सफेद कार में मिली अवैध सागौन की लकड़ी के मामले में वन विभाग की टीम ने केस दर्ज दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के बुदनी में माना इलाके में एक सफेद रंग की कार जिसमें प्रेस लिखा था उसमें अवैध रूप से सागौन की सिल्लियां पाई गईं। तेज गति से चला रहे आरोपी ने गाड़ी को डिवाइडर से टकरा दिया। जिससे मारूति कार क्षतिग्रस्त हो गई।
सूचना के बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची जहां से सफेद मारूति को कब्जे में लिया एवं अज्ञात आरोपी की विरूद्ध कार्यवाही की बताया गया है कि बुदनी क्षेत्र में अवैध सागौन लकड़ी का कारोबार बहुत तेजी से चल रहा है। रात को एक सफेद कार को वन विभाग टीम ने जब्त किया और आरोपी की तलाश में वन विभाग की टीम जुटी है। लकड़ी का अभी मूल्यांकन नहीं किया गया कि कितनी कीमत की है ।
Source link