सागर से शुरू हुआ शराबबंदी आंदोलन: गली-मोहल्लों में जाकर लोगों को करेंगे जागरूक, विधायक बोले-युवाओं को मनोवैज्ञानिक संगत सलाह की जरूरत

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Will Make People Aware By Going To The Streets, MLA Said Youth Need Psychological Advice
सागर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शराबबंदी आंदोलन को संबोधित करते हुए विधायक जैन।
सागर से शराबबंदी आंदोलन गैर राजनीतिक वैचारिक अभियान की शुरुआत की गई है। इकाई सागर विधानसभा क्षेत्र के तत्वावधान में रविवार को मधुकरशाह वार्ड स्थित सामुदायिक भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां अतिथियों की मौजूदगी में सागर जिले में शराबबंदी आंदोलन की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि समाज नशे के अंधकारमय वातावरण से प्रकाश की ओर जाए, इस दिशा में शराबबंदी आंदोलन की शुरुआत हुई है। बहुत बड़ा युवा वर्ग शराब और अन्य नशों की गिरफ्त में है। आज का युवा खुद अपने आप का सामना नहीं कर पा रहा है। इसलिए खुद को नशे में डुबो देता है। युवाओं को मनोवैज्ञानिक संगत सलाह की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बिहार और गुजरात में पूर्ण शराबबंदी होने के बावजूद जितनी शराब की खपत गुजरात में होती है, उतनी कहीं और नहीं होती।
नेता लें चुनाव में शराब न बांटने का संकल्प
कांग्रेस नेत्री निधि जैन ने कहा कि शराब का दुष्प्रभाव सबसे ज्यादा महिलाओं और उनके परिवार को झेलना पड़ता है। यदि शराब घर से निकल जाए तो परिवार खुशहाल हो सकता है। उन्होंने कहा कि वह पूरे तरीके से शराबबंदी आंदोलन के साथ हैं और जहां उनकी जरूरत होगी वहां खड़ी नजर आएंगी। शराबबंदी आंदोलन का औचित्य बताते हुए आंदोलन के प्रमुख बृज बिहारी चौरसिया ने कहा कि यह पहला कार्यक्रम है, जिसमें न पीने वालों को जोड़ा जा रहा है जो पीते हैं वह शराब छोड़कर इस अभियान में शामिल हो सकते हैं। आंदोलन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संतोष प्रजापति ने बताया कि अभियान को 230 विधानसभा में विस्तारित किया जाएगा। इस आयोजन के बाद यह अभियान गली और मोहल्लों में लोगों को शराब मुक्त करने के लिए प्रयास शुरू करेगा। लोगों के बीच पहुंचकर शराब के दुष्प्रभाव बताकर उन्हें शराब से दूर रहने के लिए जागरूक करेंगे।
शराबबंदी आंदोलन सागर विधानसभा के अध्यक्ष पंकज सोनी ने कहा कि यदि सभी पार्टियों के नेता एक साथ बैठकर चुनाव के दौरान शराब न बांटने का संकल्प लें और इसे निभाए तो एक बड़ी सकारात्मक पहल 2023 के चुनावों में सागर से शुरू हो सकती है। कार्यक्रम में शराबबंदी आंदोलन की सागर विधानसभा प्रभारी सुनीता मिश्रा, विक्रम सोनी, आशिक अली, वसीम खान, मधुकर शाह वार्ड पार्षद रिचा सिंह, डॉक्टर डीपी चौबे, बंटी नितिन शर्मा, मोनी केशरवानी, दुर्गेश यादव, राजकुमार धनौरा आदि मौजूद थे।
Source link