सागर में 67 उम्मीदवारों ने नाम लिए वापस: नगरीय निकाय चुनाव में गढ़ाकोटा में 21 तो कर्रापुर नप में 27 दावेदारों ने नामांकन वापस लिया

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- In The Urban Body Elections, 21 In Gadhakota And 27 Claimants In Karrapur NP Withdrew Their Nominations.
सागर37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो।
नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत सागर जिले की खुरई और गढ़ाकोटा नगर पालिका व कर्रापुर नगर परिषद के लिए 27 सितंबर को चुनाव होना है। चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। गुरुवार को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था। अंतिम दिन तीनों निकायों में 67 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए हैं। इसमें कर्रापुर नगर परिषद में 27, गढ़ाकोटा नगर पालिका में 21 और खुरई नपा में 19 अभ्यार्थियों ने नामांकन वापस लिया है।
नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया गया। कर्रापुर नगर परिषद में कुल 108 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए थे। जिनमें जांच के बाद 103 नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए थे। 5 फार्म को निरस्त किया गया था। 103 नाम निर्देशन पत्रों में से 27 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए हैं। अब 76 अभ्यार्थी चुनाव मैदान में होंगे। गढ़ाकोटा नगर पालिका में 86 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए थे। जिनमें से 4 नाम निर्देशन पत्र को निरस्त किया गया था।
नाम वापसी के दिन 21 अभ्यर्थियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र वापस लिया है। अब गढ़ाकोटा नगर पालिका में 61 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। इसी तहत खुरई नगर पालिका में 72 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किए गए थे। जिनमें दो नाम निर्देशन पत्र निरस्त हुए थे। नाम वापसी के दौरान 19 दावेदारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। जिसके बाद खुरई नगर पालिका में 51 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। खुरई नगर पालिका में 21 वार्ड पार्षद निर्विरोध निर्वाचित होंगे।
Source link