सागर में 6 अक्टूबर से होगी अग्निवीर भर्ती परीक्षा: ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी, प्रवेश पत्र में QR कोड की स्कैनिंग के बाद मिलेगा प्रवेश

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Drones And CCTV Cameras Will Be Monitored, Entry Will Be Available After Scanning The QR Code In The Admit Card

सागर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
अग्निवीर सेना परीक्षा की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। - Dainik Bhaskar

अग्निवीर सेना परीक्षा की तैयारियों को लेकर समीक्षा की।

सागर में 6 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक अग्निवीर भर्ती रैली परीक्षा का आयोजन इंजीनियरिंग कॉलेज में किया जा रहा है। अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए सभी व्यवस्थाएं 1 अक्टूबर के पहले पूरी करने के लिए पुलिस और प्रशासन जुटा हुआ है। भर्ती स्थल इंजीनियरिंग कॉलेज पर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था कराई जा रही है। अग्निवीर भर्ती की तैयारियां को लेकर कलेक्टर दीपक आर्य ने समीक्षा की। समीक्षा करते हुए कलेक्टर आर्य ने कहा कि 6 अक्टूबर से होने वाली भर्ती परीक्षा की तैयारियां 1 अक्टूबर तक पूरी कर लें। जिला परिवहन अधिकारी बसों की व्यवस्थाएं कराएं। अन्य जिलों के जिला परिवहन अधिकारियों से बात कर बसों की उपलब्धता कराई जाए। जिससे अग्निवीर भर्ती परीक्षा स्थल से सीधे संबंधित जिलों के लिए अभ्यर्थियों को रवाना किया जा सके।

उन्होंने बीना रेलवे स्टेशन और ललितपुर रेलवे स्टेशन पर भी व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा रेलवे द्वारा सागर स्टेशन आने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएं। शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज भर्ती स्थल पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दो एंबुलेंस, पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्थाएं कराई जाए। स्थाई व अस्थाई शौचालय के साथ ही पेयजल के लिए टैंकर व कैंपरों की व्यवस्था की जाए। भर्ती स्थल पर फोटोकापी मशीन, एमपी ऑनलाइन क्योस्क सेंटर, फोटो स्टूडियो, चाय, पानी, नाश्ता और भोजन की दुकानों की व्यवस्था की जाए। जो भी दुकानें संचालित करेंगे उन्हें पास दिए जाएं।
भर्ती में हर गतिविधि की कराई जाएगी निगरानी
पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने कहा कि पूरी भर्ती प्रक्रिया की ड्रोन और वीडियो कैमरा के माध्यम से निगरानी की जाएगी। साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा। भर्ती स्थल पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस बल के साथ आर्मी के अधिकारी व कर्मचारी समन्वय के साथ कार्य कर व्यवस्थाएं कराएंगे।
14 जिलों के 70 हजार से अधिक अभ्यार्थी होंगे शामिल
कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि भर्ती परीक्षा में 70 हजार से अधिक अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। प्रतिदिन 5500 अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी, जो सुबह 7 बजे से शुरू होगी और देर रात तक चलेगी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन होने वाली अभ्यार्थियों की सभी प्रकार की परीक्षाएं उसी दिन संपन्न हो इस प्रकार की व्यवस्था की जा रही है। परीक्षार्थियों को दिनांक और समय के हिसाब से प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं।

जिनमें क्यूआर कोड की स्कैनिंग से स्थल पर अभ्यर्थियों का प्रवेश दिया जाएगा। अग्निवीर सेना भर्ती रैली में प्रदेश के 14 जिलों के युवा हिस्सा लेंगे। इसमें सागर जिला समेत छतरपुर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, दतिया, अशोकनगर, श्योपुर, गुना, मुरैना, भिंड और ग्वालियर जिले के करीब 70 हजार युवा शामिल होंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button