सागर में होगी मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता: 21 से 30 नवंबर तक 4 चरणों में आयोजित होगी प्रतियोगिता, विकासखंड स्तर पर प्रभारी किए नियुक्त

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- The Competition Will Be Organized In 4 Phases From 21 To 30 November, Appointed In charge At The Block Level
सागर31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का आयोजन चार चरणों में किया जा रहा है। यह प्रतियेगिता ब्लाक मुख्यालय से शुरू होकर राज्य स्तर तक आयोजित होगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। एक खिलाड़ी केवल एक खेल में ही हिस्सा ले सकेगा। सागर जिले में विकासखंड स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 30 नवंबर के बीच किया जाएगा। विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन के लिए संविदा खेल प्रशिक्षकों व समन्वयकों को प्रभारी अधिकृत किया गया है। विकासखंड स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल के तहत एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, फुटबाल, और वॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बालक व बालिका की आयु 18 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
आयु की गणना 31 दिसंबर 2022 की स्थिति में की जाएगी। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए संबंधित विकासखंड का मूल निवासी होना अनिवार्य है। खिलाड़ियों की आयु का सत्यापन जन्म प्रमाण पत्र व बोर्ड की अंक सूची से किया जाएगा। विकासखंड से चयनित खिलाड़ियों को ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री कप के आयोजन में सभी खिलाड़ियों व खेल दलों को प्रतियोगिता में निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी अपना पंजीयन संबंधित विकासखंड प्रतियोगिता प्रभारी से संपर्क कर 19 नवंबर तक कार्यालयीन समय में करा सकते हैं।
जानिए… आपके विकासखंड में कौन बना प्रभारी
सागर विकासखंड के लिए मंगल सिंह यादव संविदा एथलेटिक्स प्रशिक्षक 9752778714, खुरई प्रेमनेती राय संविदा बास्केटवाल प्रशिक्षक 9754289234, राहतगढ़ संगीता सिंह संविदा कबड्डी प्रशिक्षक 9826278476, बंडा कमला गौतम संविदा समन्वयक 8349013666, रहली राजेश गौड संविदा समन्वयक 6267122212, जैसीनगर भीकम पटेल संविदा समन्वयक 9993917588, देवरी वसीम राजा खान संविदा समन्वयक 9179734944, मालथौन राखी गौड़ संविदा समन्वयक 7869141773, केसली मनोज गौड़ संविदा समन्वयक 9993007423, शाहगढ पल्लवी अवस्थी संविदा समन्वयक 6265411427 और बीना विकासखंड के लिए डाली अवस्थी संविदा समन्वयक 9340989149 को प्रभारी बनाया गया है।
Source link