सागर में हाईवे पर पलटा टैंकर: गाय को बचाने के चक्कर में ट्राली से टकराकर पलटा डायलूट सालवेन्ट से भरा टैंकर, चैन्नई से हैदराबाद जा रहा था

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • A Tanker Full Of Dilut Solvent Overturned After Colliding With A Trolley In An Attempt To Save The Cow, Was Going From Chennai To Hyderabad.

सागरएक घंटा पहले

हाईवे पर पलटा टैंकर, रोकना पड़ी वाहनों की आवाजाही।

सागर के गौरझामर थाना क्षेत्र में चोपड़ा के पास तेज रफ्तार टैंकर गाय को बचाने के चक्कर में सड़क पर खड़ी ट्राली से टकराकर पलट गया। घटना में टैंकर में लीकेज होने से डायलूट सालवेंट पदार्थ सड़क किनारे बह गया। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही गौरझामर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। हाईवे पर एक तरफ का रास्ता बंद कराया गया।

जानकारी के अनुसार टैंकर क्रमांक एमएच 04 केएफ 7988 डायलूट सालवेंट लेकर चैन्नई से हैदराबाद जा रहा था। इसी दौरान सागर-नरसिंहपुर हाईवे पर स्थित चोपड़ा के पास सड़क पर खड़ी ट्राली से टैंकर टकरा गया। ट्राली से टकराते ही टैंकर अनियंत्रित हुआ और सड़क किनारे पलट गया। दुर्घटना में टैंकर चालक और परिचालक सुरक्षित हैं। टैंकर के ड्राइवर संतोष सिंह ने बताया कि अचानक गाय सामने आ गई। उसे बचाने के चक्कर में टैंकर अनियंत्रित हुआ और पलट गया। टैंकर में डायलूट सालवेंट भरा हुआ है।

टैंकर में भरा सालवेंट लीकेज हुआ।

टैंकर में भरा सालवेंट लीकेज हुआ।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नरसिंहपुर से सागर की ओर जाने वाले हाईवे पर एक ओर से वाहनों की आवाजाही रोक दी। क्रेनों को बुलाया। तीन क्रेनों की मदद से टैंकर को सड़क से हटवाया गया। टैंकर से सालवेंट का रिसाव होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर फायर फाइटर को तैनात किया गया था।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button