सागर में हवाओं के साथ हुई बारिश: शहर में दिनभर बादलों के बीच धूप-छांव का दौर रहा जारी, ग्रामीण इलाकों में हुई रिमझिम बारिश

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • The Sun shade Period Continued In The City Amidst The Clouds Throughout The Day, Drizzling Rain In The Rural Areas

सागर27 मिनट पहले

सागर के ग्रामीण क्षेत्रों में हुई बारिश।

बारिश के सिस्टम पर लगा ब्रेक खत्म हो गया है। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के असर से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को सागर के ग्रामीण इलाकों में बारिश हुई। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। सुबह से सागर का मौसम साफ रहा। दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट बदली और आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हुई।

कहीं धूप तो कहीं छांव का दौर जारी रहा। उधर, ग्रामीण इलाकों में रिमझिम बारिश हुई। गौरझामर, घोसीपट्‌टी, खामखेड़ा आदि ग्रामों में शाम करीब 4 बजे मौसम बदला और आसमान में काले-घने बादल छा गए। हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो करीब आधे घंटे तक चला। बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली। हालांकि बारिश होने से ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही सोयाबीन फसल की कटाई प्रभावित हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में सागर संभाग के जिलों में कुछ हिस्सों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
खाड़ी में बने सिस्टम के असर से बारिश
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर एरिया के कारण मध्यप्रदेश में नया सिस्टम एक्टिव हुआ है। जिससे असर से नवमी से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ है। इस सिस्टम के सक्रिय रहने से दशहरा पर भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। सिस्टम का असर 7 अक्टूबर तक रह सकता है। इस दौरान जिले के कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ सकती हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button