सागर में हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश: खाड़ी में बने सिस्टम के असर से हुई बारिश, सड़कों पर बहा पानी, वातावरण में घुली ठंडक

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Due To The Effect Of The System Built In The Bay, The Water Flowing On The Roads, The Coolness Dissolved In The Atmosphere

सागरएक घंटा पहले

सागर में हुई बारिश, वातावरण में घुली ठंडक।

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के असर से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। सागर में गुरुवार को सुबह से आसमान में बादलों की आवाजाही रही। दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट बदली और शाम करीब 4.30 बजे से बारिश शुरू हो गई। रिमझिम से शुरू हुई झमाझम में तब्दील हुई। करीब 40 मिनट तक चली बारिश से सड़कें पानी से तरबतर हो गई। हवाएं चलने से वातावरण में ठंडक घुली। जिससे लोगों को उमस से राहत मिली। सागर में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है।

वहीं ग्रामीण इलाकों में हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। गौरझामर, बरकोटी, सुरखी समेत आसपास के क्षेत्रों में बारिश हुई। सागर जिले में बारिश के सीजन में 1 जून से अब तक 1293 मिमी औसत बारिश हो चुकी है, जो जिले की सामान्य बारिश से 63 मिमी अधिक है। जिले में सामान्य बारिश की तुलना में अब तक 105 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार खाड़ी में बने सिस्टम के असर से प्रदेश समेत सागर में बारिश हो रही है। आगामी 24 घंटों में जिले के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
पिछले साल की तुलना में इस वर्ष 444 मिमी अधिक बारिश हुई
मानसून सक्रिय होने के बाद से सागर जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है। अब विदाई के दौर में भी झमाझम बारिश हो रही है। जिले में बारिश के इस सीजन में अब तक 1293 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले वर्ष 849 मिमी औसत बारिश हुई थी। इस प्रकार पिछले साल की तुलना में इस बार 444 मिमी यानी 52 प्रतिशत अधिक औसत बारिश हुई है।

बारिश के सीजन में अब तक सागर में 1154 मिमी, जैसीनगर में 1504, राहतगढ़ में 1423, बीना में 1523, खुरई में 1223, मालथौन में 1160, बंडा में 931, शाहगढ़ में 898, गढ़ाकोटा में 1263, रहली में 1451, देवरी में 1448 और केसली में सबसे अधिक 1536 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button