बालक छात्रावास के चौकीदार की लाश मिली: मनावर में खुद के कमरे में खिड़की के फंदे से लटका मिला संदिग्ध श‌व

[ad_1]

मनावर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मनावर के टोंकी गांव में सोमवार को शासकीय आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास के चौकीदार का शव संदिग्ध हालत में मिला है।

ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को छात्रावास का अवकाश हाेने से वहां कोई मौजूद नहीं था। प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रवास में करीब 10 साल से चौकीदारी करने वाले रमेश सोलंकी उम्र 54 वर्ष कमरे में लोहे की खड़की के पास गले में फंदा बंधे लाश मिली है।

सोमवार सुबह 11 बजे स्कूल की चौकदार कृष्णकांत सेन सफाई करते हुए कमरे में पहुंचा तो वहां साथी चौकीदार की लाश खड़की से लटकी मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए मनावर सिविल अस्पताल भेजा गया है। मनावर पुलिस में SI एनए मकरानी बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को पीएम के लिए भिजवाया। मामले को जांच में लिया। घटनास्थल से सुसाइट नोट नहीं मिला है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button