सागर में युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन: सुभाग्योदय डेव्लपर्स जमीन विवाद मामले में लापरवाह अधिकारियों पर की कार्रवाई की मांग

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Subhagyaodaya Developers Demands Action Against Negligent Officials In Land Dispute Case
सागर39 मिनट पहले
मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए युवा कांग्रेस के पदाधिकारी।
सागर में सुभाग्याेदय डेव्लपर्स जमीन विवाद के मामले में शुक्रवार को भारतीय युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस के पदाधिकारी अपने कार्यकर्ताओं के साथ संभाग आयुक्त कार्यालय पहुंचे। जहां ज्ञापन सौंपकर सुभाग्याेदय डेव्लपर्स जमीन विवाद के मामले में लापरवाही बरतने वाले नजूल अधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंंने कहा कि मामले में लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो युवा कांग्रेस आंदोलन करेगी। युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष निखिल चौकसे ने कहा कि सागर के खुरई रोड पर भाग्याेदय अस्पताल के सामने नजूल की करोड़ों रुपए कीमती जमीन है, जिसको लेकर विवाद चल रहा है।
कोर्ट में केस है। लीज पर दी गई नजूल की जमीन काे सुभाग्याेदय डेव्लपर्स द्वारा क्रय किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने इस जमीन काे बचाने के लिए काेर्ट में केस लगाया था। लेकिन न्यायालय में प्रशासन के अधिकारी न तो उपस्थित हुए और न ही साक्ष्य पेश किए। जिस कारण कोर्ट ने मामले को निरस्त कर दिया है। करोड़ों रुपए कीमत की जमीन प्रशासन की लापरवाही से भू माफियाओं के कब्जे में चली गई है। युवा कांग्रेस ने मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
यह है पूरा मामला
सागर में खत्री बंधुओं काे जमीन लीज पर दी थी। लीजधारियों ने 27 एकड़ जमीन महावीर कंस्ट्रक्शन काे 4 कराेड़ में बेचने का साैदा किया था। इसका एग्रीमेंट 2012 में हुआ था। लीजधारियाें में से कुछ का निधन हाे गया था। जिससे उनके वारिसों के नाम नजूल में ट्रांसफर नहीं हाे पाए। जिससे महावीर कंस्ट्रक्शन जमीन की रजिस्ट्री नहीं करा पाया। इस बीच सुभाग्याेदय डेव्लपर्स फर्म बनीं। इसमें शहर के नेता, व्यापारी व जनप्रतिनिधि शामिल थे। खत्री बंधुओं ने सुभाग्याेदय डव्लपर्स काे यह जमीन बेच दी है। सुभाग्याेदय ने 27/2/2016 काे एग्रीमेंट किया और 9/01/17 काे रजिस्ट्री कर ली थी। इसी जमीन को लेकर जिला प्रशासन ने कोर्ट की शरण ली थी।
Source link