सागर में युवाओं को रोजगार का अवसर: आज केसली आजीविका भवन में लगेगा रोजगार मेला, सुरक्षा गार्ड के पदों पर होगी भर्ती

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Today, Employment Fair Will Be Held In Kesli Aajeevika Bhawan, The Posts Of Security Guards Will Be Recruited
सागर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो।
सागर जिले के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कैपिटल प्रोटेक्शन फोर्स प्रा. लि. कंपनी हैदराबाद द्वारा जिले के विकासखंडों में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। मेले में सुरक्षा गार्ड के पदों के लिए चयन किया जाएगा। सुरक्षा गार्ड के लिए न्यूनतम योग्यता कक्षा 10वीं और आयु 18-35 वर्ष तक तय की गई है। वहीं चयनित अभ्यार्थी को सैलरी 12500 से 15500 तक मिलेगी। शनिवार को आजीविका भवन केसली में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।
मेले का आयोजन सुबह 11 से शुरू होकर शाम 4 बजे चलेगा। इसके अलावा 17 अक्टूबर को आजीविका भवन देवरी, 18 अक्टूबर को आजीविका भवन बंडा, 19 अक्टूबर को आजीविका भवन शाहगढ, 20 अक्टूबर को आजीविका भवन सागर और 21 अक्टूबर को पुरानी जनपद रहली में रोजगार मेले का आयोजन होगा।
10वीं पास युवा ले सकते हैं हिस्सा
जिला परियोजना प्रबंधक के अनुसार रोजगार मेले में सुरक्षा गार्ड के लिए न्यूनतम योग्यता कक्षा 10वीं पास रखी गई है। पदों पर चयनित व्यक्ति को सैलरी 12500 से 15500 रुपए तक मिलेगी। मेले में निर्धारित न्यूनतम योग्यता वाले युवक शामिल हो सकते हैं। संस्था द्वारा पंजीयन शुल्क 250 रुपए (चयनित होने के बाद) और सुरक्षा गार्ड में चयनित युवकों को प्रशिक्षण का व्यय संस्था द्वारा निर्धारित 7000 रुपए है। जिसका भुगतान चयनित युवकों को प्रशिक्षण संस्थान को स्वयं की इच्छानुसार करना होगा। भर्ती संबंधी अधिक जानकारी के ्लिए मोबाइल नंबर 7509781949, 7353698997 पर संपर्क किया जा सकता है।
Source link