सागर में युवक की मौत पर हंगामा: कार्रवाई की मांग को लेकर गुस्साए परिजनों ने सड़क पर किया चक्काजाम, बोले-बेटे से की गई थी मारपीट

[ad_1]

सागर25 मिनट पहले

कार्रवाई की मांग को लेकर चक्काजाम किया।

सागर के नरयावली थाना क्षेत्र के ग्राम सिलेरा में मिले तीन दिन पुराने युवक के शव मामले में परिवार और परिचितों ने विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए परिजन ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। उन्होंने बेटे के साथ मारपीट किए जाने और हत्या की आशंका जताई। प्रदर्शन कर रहे परिवार के लोगों ने मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल, ग्राम सिलेरा निवासी दीपचंद पुत्र रघुवीर अहिरवार उम्र 30 साल का तीन दिन पुराना शव खेत में मिला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक दीपचंद 14 सितंबर की रात से लापता था। परिवार के लोगों ने तलाश की। लेकिन मिला नहीं। मामले में थाने पहुंचकर शिकायत की थी। इसी बीच दीपचंद का शव खेत में पड़ा हुआ मिला। प्राथमिक जांच में मृतक की मौत करंट की चपेट में आने से होना बताई जा रही है। हालांकि मौत का कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा। इसी मामले में सोमवार को मृतक के परिजन और परिचितों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। नारेबाजी करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

चक्काजाम की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और समझाइश देकर लोगों को शांत कराया गया। पुलिस ने मामले में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। काफी समझाइश के बाद परिवार के लोग माने और चक्काजाम खोला गया। परिवार के लोगों ने कहा कि 14 सितंबर की रात दीपचंद के साथ गांव के कुछ लोगों ने मारपीट की थी। एसडीओपी ग्लेडविन एडवर्डकार ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। मामले में जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सागर में मिला 3 दिन पुराना युवक का शव:खेत में शव देख पहुंचे ग्रामीण, करंट की चपेट में आने से मौत होने का अंदेशा

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button