सागर में महिला की मौत पर हंगामा: नसबंदी ऑपरेशन के बाद अस्पताल से घर गई महिला की हुई मौत, परिजन ने किया चक्काजाम

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- The Woman Who Went Home From The Hospital After The Sterilization Operation Died, The Family Made A Ruckus
सागर20 मिनट पहले
चक्काजाम कर रहे परिवार वालों को समझाइश देते हुए थाना प्रभारी।
सागर के बंडा में नसबंदी के बाद महिला की मौत हो गई। महिला की मौत पर परिवार के लोगों ने हंगामा कर दिया। ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क पर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर लोगों को शांत कराया।
जानकारी के अनुसार अभिलाषा पति राधे लोधी उम्र 26 साल निवासी बेई को परिवार को लोगों ने शुक्रवार को नसबंदी ऑपरेशन कराने के लिए स्वास्थ्य केंद्र बंडा में भर्ती कराया था। जहां उसका नसबंदी ऑपरेशन हुआ। जिसके बाद महिला स्वस्थ थी और उसे अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया। लेकिन घर पर शनिवार को अभिलाषा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। वह बेहोश हो गई। परिवार के लोग तुरंत उसे बंडा स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही परिवार के लोगों को अभिलाषा की मौत की सूचना मिली तो वह सदमे में आ गए।
उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर नसबंदी ऑपरेशन में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। अस्पताल के सामने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम लगते ही सड़क पर जाम की स्थिति बनी। मामले की खबर मिलते ही बंडा थाना प्रभारी नवल आर्य और तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाइश देकर शांत कराया। परिवार वालों को आश्वासन दिया गया कि मामले की जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा।

अस्पताल में लगी मृतका के परिवार वालों को भीड़।
नसबंदी ऑपरेशन के बाद हुई अभिलाषा की मौत
मृतका के पति राधे लोधी ने कहा कि अचानक पत्नी की तबीयत बिगड़ी थी। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। बहन आकांक्षा ने आरोप लगाते हुए कहा कि नसबंदी ऑपरेशन कराने के बाद बहन अभिलाषा की मौत हुई है। उसके छोटे बच्चे है। अब उनका क्या होगा। बंडा थाना प्रभारी नवल आर्य ने बताया कि मामले में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चक्काजाम कर रहे परिवार वालों को समझाइश देकर शांत कराया गया।
Source link