सागर में भास्कर का रूबरू कार्यक्रम आज: ​​​​​​​मकरोनिया नगर पालिका के 18 वार्डों की जनता होगी शामिल, जनप्रतिनिधि और अफसरों के सामने रखेंगे अपनी समस्या

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • People Of 18 Wards Of Makronia Municipality Will Be Involved, Will Present Their Problems In Front Of Public Representatives And Officers

सागरएक घंटा पहले

रूबरू कार्यक्रम।

जनता की आवाज को मंच देने के लिए भास्कर जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से आपको रूबरू करा रहा है। जिसमें आप जनप्रतिनिधि और प्रशासन के सामने सीधे अपनी बात रख सकेंगे। छठवां रूबरू कार्यक्रम रविवार सुबह 9.30 बजे से संत रविदास मंगल भवन मकरोनिया नगर पालिका कार्यालय के पास रखा गया है।

इस रूबरू में मकरोनिया नपा के वार्ड नंबर 1 से 18 तक की जनता अपने वार्ड की जनसमस्या और मुद्दों पर सीधे सवाल पूछ सकेंगे। कार्यक्रम में नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, नपा अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार, सीएमओ प्रताप सिंह खेंगर समेत वार्डों के पार्षद व नपा अधिकारी मौजूद रहेंगे। जिनके सामने वार्डों के रहवासी जनसमस्या और मुद्दों को लेकर सीधे सवाल रख सकेंगे। यह कार्यक्रम सभी के लिए खुला मंच रहेगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button