सागर में भास्कर का रूबरू कार्यक्रम आज: वार्ड क्रमांक 17 से 24 के रहवासियों के लिए खुला मंच, जनप्रतिनिधि और अफसरों के सामने रख सकेंगे सीधे अपनी बात

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Open Platform For The Residents Of Ward Number 17 To 24, Will Be Able To Put Their Point Directly In Front Of Public Representatives And Officers
सागर8 मिनट पहले
प्रतिकात्मक फोटो।
जनता की आवाज को मंच देने के लिए भास्कर जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से आपको रूबरू करा रहा है। जिसमें आप जनप्रतिनिधि और प्रशासन के सामने सीधे अपनी बात रख सकेंगे। तीसरा रूबरू कार्यक्रम रविवार सुबह 9.30 बजे से खुरई रोड स्थित साहू धर्मशाला में रखा गया है। रूबरू में वार्ड 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23 और 24 के रहवासी अपने वार्ड की जनसमस्या व मुद्दों पर सीधे सवाल पूछ सकेंगे। कार्यक्रम में महापौर संगीता तिवारी, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार समेत वार्डों के पार्षद और स्मार्ट सिटी के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
दैनिक भास्कर सागर के वार्डों के लिए हर रविवार को रूबरू आयोजित कर रहा है। तीसरा रूबरू कार्यक्रम वार्ड क्रमांक 17 से 24 तक के रहवासियों के लिए रखा गया है। इसमें वार्ड की जनता जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के अफसरों के सामने अपने सवाल और समस्याओं को रख सकेंगे। यह सभी के लिए खुला मंच रहेगा। इसके पहले वार्ड क्रमांक 1 से 8 और वार्ड क्रमांक 9 से 16 तक के लिए रूबरू कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
Source link