सागर में बेरोजगारों को रोजगार का अवसर: 10 अक्टूबर से सुरक्षा गार्ड के पदों पर होगी भर्ती, 12 से 15 हजार तक मिलेगी सैलरी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Recruitment Will Be Done On The Posts Of Security Guards From October 10, Salary Will Be From 12 To 15 Thousand
सागर34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो।
सागर जिले के बेरोजगारों को सुरक्षा गार्ड के रूप में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कैपिटल प्रोटेक्शन फोर्स प्रालि कंपनी हैदराबाद द्वारा जिले के सभी 11 विकासखंडों में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेलों के आयोजन की विकासखंडों के लिए तारीख और स्थान निर्धारित किए गए हैं। मेले का आयोजन सुबह 11 से शाम 4 बजे रहेगा। जिसमें बीना विकासखंड में 10 अक्टूबर को रोजगार मेला जनपद पंचायत परिसर में लगेगा।
11 अक्टूबर को पुरानी जनपद पंचायत खुरई, 12 अक्टूबर को जनपद पंचायत मालथौन, 13 अक्टूबर को आजीविका भवन जैसीनगर, 14 अक्टूबर को आजीविका भवन राहतगढ, 15 अक्टूबर को आजीविका भवन केसली, 17 अक्टूबर को आजीविका भवन देवरी, 18 अक्टूबर को आजीविका भवन बंडा, 19 अक्टूबर को आजीविका भवन शाहगढ, 20 अक्टूबर को आजीविका भवन सागर और 21 अक्टूबर को पुरानी जनपद रहली में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
पंजीयन कराने 10वीं पास होना जरूरी
सुरक्षा गार्ड के लिए न्यूनतम योग्यता कक्षा 10वीं और उम्र 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। पदों पर चयनित व्यक्ति को वेतन 12500 से 15500 रुपए तक दिया जाएगा। जिला परियोजना प्रबंधक के अनुसार सभी विकासखंडों में रोजगार मेले के लिए पंजीयन कार्य करने निर्धारित तारीख में जनपद कार्यालय में एक कक्ष उपलब्ध कराएंगे।
उक्त मेले में निर्धारित न्यूनतम योग्यता वाले युवक शामिल हो सकेंगे। संस्था द्वारा पंजीयन शुल्क 250 रुपए (चयनित होने के बाद) और सुरक्षा गार्ड में चयनित युवकों को प्रशिक्षण का व्यय संस्था द्वारा निर्धारित 7000 रुपए है। जिसका भुगतान चयनित युवकों को प्रशिक्षण संस्थान को स्वयं की इच्छानुसार करना होगा। भर्ती संबंधी अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7509781949, 7353698997 पर संपर्क किया जा सकता है।
Source link