सागर में बेटी हुई तो पत्नी को दिया तलाक: बेटी होने के बाद से प्रताड़ित कर रहा था, मायके आई तो पति ने कर ली दूसरी शादी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Was Harassing Since Having A Daughter, When The Maternal Uncle Came, The Husband Got Married For The Second Time.
सागरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो।
सागर के राहतगढ़ थाना क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है। जहां पति ने बेटी पैदा होने पर पत्नी को तलाक दे दिया और दूसरी शादी कर ली। मामले में पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ मुस्लिम विवाद अधिनियम की धारा-4 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार फरियादिया ने थाने में आकर तीन तलाक की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया कि मुस्लिम रीति-रिवाज से मुसद्दिक कुरैशी निवासी वार्ड क्रमांक 11 राहतगढ़ के साथ 20 सितंबर 2006 को निकाह हुआ था।
निकाह के बाद करीब एक साल तक ससुराल में अच्छे से रखा। उसके बाद मैंने बेटी को जन्म दिया। तभी से पति और ससुराल पक्ष के लोग मुझे प्रताड़ित करने लगे और बेटी पैदा होने पर ताने मारने लगे। मायके पक्ष वालों को बताया। जिसके बाद समाज के लोगों ने पति और उसके परिवार के लोगों को समझाया था। लेकिन वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आए. मुझे लगातार परेशान करते रहे। दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने लगे। उनकी हरकतों से परेशान होकर पति व ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। मामला न्यायालय में चल रहा है। मैं पिछले करीब 3 से 4 सालों से मायके में रह रही हूं।
4 अगस्त को घर पर थी। दोपहर के समय पति मुसद्दिक घर के सामने से निकला तो मैंने उससे पूछा कि तुम्हें दूसरी शादी क्यों कर ली? अब मेरा क्या होगा? जिस पर पति ने गालीगलौज करते हुए कहा कि मुझे तुझसे कोई मतलब नहीं है। तू अपने मायके में ही रह। जिसके बाद पति ने तीन बार तलाक, तलाक, तलाक बोलकर तलाक दे दिया। मामले में समाज में बदनामी के डर से उस समय रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। लेकिन अब भाई के साथ राहतगढ़ थाने पहुंचकर शिकायत की। राहतगढ़ थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि महिला की शिकायत पर उसके पति मुसद्दिक के खिलाफ मुस्लिम विवाह अधिनियम की धारा-4 समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले में जांच की जा रही है।
Source link