सागर में बनेगा गौवंश सुरक्षित करने गौ अभ्यारण: 15 दिन में जमीन की जाएगी चिहिंत, खनिज प्रतिष्ठान समिति की राशि से तैयार होगा अभ्यारण

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- The Land Will Be Identified In 15 Days, The Sanctuary Will Be Ready With The Amount Of The Mineral Establishment Committee
सागरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

बैठक में गौ अभ्यारण बनाने के विषय पर चर्चा करते जनप्रतिनिधि व अधिकारी।
सागर जिले में गौवंश सुरक्षित करने के लिए गौ अभ्यारण तैयार किया जाएगा। यह निर्णय जिला खनिज प्रतिष्ठान की बैठक में लिया गया। खनिज प्रतिष्ठान समिति की राशि से जिले में गौवंश को सुरक्षित करने के लिए विशाल गौ अभ्यारण तैयार किया जाएगा। 15 दिन में गौ अभ्यारण के लिए जगह को चिन्हित किया जाएगा। बैठक में अर्जिनि, आमेट, जैसीनगर में बिलहरा, खमकुआं, बीना में देवल, केसली क्षेत्र में जगह पर चर्चा की गई और जगह का निरीक्षण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि गौवंश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य मार्गों पर वाहन दुर्घटनाएं होती हैं। यह जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तहत गौवंश बचाने के लिए गौ अभ्यारण तैयार किया जाए।
स्कूलों में कराई जाएगी पेयजल, फर्नीचर की व्यवस्था
समिति सदस्यों ने स्कूलों में पेयजल, फर्नीचर, बाउंड्रीवाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाएं करने पर भी बात की। सभी संबंधित समिति सदस्यों ने सभी विभागों को जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से गौ अभ्यारण के अलावा संबंधित कार्ययोजना के प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। प्रस्तावों को भेजते समय उच्च प्राथमिकता व अन्य प्राथमिकता के विषयों का ध्यान रखें। कलेक्टर आर्य ने कहा कि ऐसे विषयों का चयन करें, जिससे सामुदायिक लाभ मिले। उच्च प्राथमिकता वाले विषयों का चयन करें, जिन्हे वर्तमान में संचालित योजनाओं या विभागीय बजट के माध्यम से नहीं किया जा सकता है। बैठक में सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, कलेक्टर दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंघल समिति के सदस्य व सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
Source link