सागर में प्रिंस होटल पर पुलिस का छापा: होटल के कमरों में संदिग्ध अवस्था में मिले युवक-युवतियां, दरवाजा नहीं खोलने पर दी हिदायत तो आए बाहर

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Young Men And Women Found In Suspicious Condition In Hotel Rooms, If Instructed Not To Open The Door, Then They Came Out
सागर44 मिनट पहले
कार्रवाई के दौरान होटल के कमरों के गेट खुलवाती हुई पुलिस।
सागर की मकरोनिया थाना पुलिस ने मकरोनिया-नरसिंहपुर रोड पर स्थित प्रिंस होटल पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस टीम होटल में पहुंची और जांच की। तलाशी के दौरान होटल के चार कमरों में अलग-अलग युवक-युवतियां मिली हैं। जिन्हें पकड़कर थाने ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार होटल में अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना के आधार पर मकरोनिया थाना प्रभारी एमके जगैत पुलिस टीम के साथ प्रिंस होटल पर कार्रवाई के लिए पहुंचे। टीम ने होटल में सर्चिंग की। जांच के दौरान कमरे अंदर से बंद मिले। जिन्हें पुलिस ने खुलवाया।

युवक-युवतियों को थाने ले जाती हुई पुलिस।
इस दौरान एक कमरे का गेट नहीं खोला जा रहा था। पुलिस ने हिदायत दी तो अंदर मौजूद युवक ने कमरे का दरवाजा खोला। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 युवक और 4 युवतियों को होटल के कमरों से पकड़ा है। जिन्हें मकरोनिया थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही होटल के काउंटर पर मौजूद कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा पुलिस मकरोनिया क्षेत्र की अन्य होटल और संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर छानबीन कर रही है।
Source link