सागर में पुलिस SI ने फंदा लगाकर की सुसाइड: देवरी में परिवार के साथ किराए के कमरे में रहते थे एसआई, फंदे पर झूले, बेटी ने देखा तो दी पुलिस को सूचना

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- SI Used To Live In A Rented Room With Family In Deori, Swing On The Noose, The Daughter Saw It And Informed The Police
सागर3 घंटे पहले
शव में फंदे पर झूलता हुआ शव। इनसेट में मृतक एसआई आरडी टेकाम।
सागर के देवरी थाने में पदस्थ पुलिस उपनिरीक्षक आरडी टेकाम ने अपने किराए के घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटी घर पहुंची तो पिता का शव फंदे पर झूलता मिला। बेटी ने देवरी थाना पुलिस को मामले की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की। सागर से एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। मामले की खबर मिलते ही एसपी तरुण नायक देवरी पहुंच गए। अब तक की जांच में एसआई के सुसाइड के पीछे का कारण सामने नहीं आ सका है।
दरअसल, रविवार रात एसआई आरडी टेकाम की नाइट ड्यूटी थी। वे नाइट ड्यूटी कर घर पहुंचे थे। सोमवार दोपहर 2 बजे से उन्हें थाने पहुंचना था। लेकिन वे पहुंचे नहीं। इसी बीच शाम को एसआई की बेटी और बेटा ने देवरी थाना पुलिस को सूचना दी कि पापा फंदे पर लटके हैं। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में एफएसएल टीम मौके पर जांच कर रही है। अब तक मौके से न तो सुसाइट नोट मिला है और न ही आत्महत्या का कोई कारण सामने आ सका है।
3 सालों से देवरी थाने में पदस्थ थे एसआई
एसआई आरडी टेकाम पिछले करीब 3 वर्षों से देवरी थाने में पदस्थ थे। वे सरल और मिलनसार व्यक्ति थे। एसआई की आत्महत्या की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस और आम लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले में पुलिस एसआई के सुसाइड करने के कारण की तफ्तीश कर रही है।
आज ही घर गई थी पत्नी, सिवनी के रहने वाले थे एसआई
सूत्रों की मानें तो एसआई आरडी टेकाम देवरी में एक बेटी, दो बेटा और पत्नी के साथ रहते थे। सोमवार को ही पत्नी सिवनी गई थीं। एसआई टेकाम सिवनी जिले के लखनादौन के रहने वाले थे। इसी बीच उन्होंंने अज्ञात कारणों के चलते घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनाक्रम के दौरान बेटा और बेटी सागर गए थे। वे जैसे ही लौटकर घर पहुंचे और बेटा गाड़ी पार्क करने लगा। वहीं बेटी घर में पहुंची। जहां देखा तो पिता फंदे पर झूल रहे थे। मामले में बेटी ने भाई के साथ तत्काल पुलिस को सूचना दी।
आत्महत्या के कारणों की जांच कर रहे
एसपी तरुण नायक ने बताया कि देवरी थाने के एसआई ने आत्महत्या की है। मामले में जांच की जा रही है। अब तक आत्महत्या के पीछे का कारण सामने नहीं आ सका है। मौके पर एफएसएल टीम जांच कर रही है। एसआई पिछले करीब 3 सालों से देवरी थाने में पदस्थ थे।
Source link