सागर में पुलिस को पीटने वाला आरोपी गिरफ्तार: दुर्गा विसर्जन चल समारोह में आरक्षक के साथ की थी मारपीट, धमकी देने वाला भाई फरार

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • The Constable Was Assaulted In The Durga Immersion Running Ceremony, The Brother Who Threatened Absconded

सागरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस गिरफ्त में आरोपी अनूप टिकरया। - Dainik Bhaskar

पुलिस गिरफ्त में आरोपी अनूप टिकरया।

सागर के महाराजपुर थाना में पदस्थ पुलिस आरक्षक के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने दुर्गा विसर्जन चल समारोह के दौरान ड्यूटी पर तैनात आरक्षक से गालीगलौज कर मारपीट की थी। मामले में पुलिस पिछले करीब 18 दिनों से आरोपी अनूप पुत्र रमेश टिकरया निवासी शांतिनगर महाराजपुर की तलाश कर रही थी। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। मामले में आरोपी का भाई अंकू उर्फ अंकित फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार आरक्षक अजय मालवीय 6 अक्टूबर को दुर्गा विसर्जन और साप्ताहिक बाजार व्यवस्था में महाराजपुर मुख्य सड़क पर ड्यूटी पाइंट पर खड़ा था। साथ में ग्राम रक्षा समिति सदस्य लक्ष्मन रैकवार था। ट्रैफिक सुचारु करवा रहा था। तभी एक ट्रैक्टर आकर मुख्य मार्ग पर खड़ा हो गया। जिसकी ट्राली की पट्टी के ऊपर खड़ा होकर एक युवक नाच कर उत्पात मचा रहा था। जिससे आने-जाने वाले लोग निकल नहीं पा रहे थे और ट्रैफिक जाम हो रहा था। यह देख आरक्षक अजय उसके पास गया और देखा तो उत्पात मचा रहा युवक अनूप टिकरया निवासी शांतिनगर महाराजपुर था।

अनूप को हुड़दंग मचाने से रोका और ट्रैक्टर आगे बढ़ाने का कहा। इसी बात पर गुस्साए आरोपी अनूप ने गालीगलौज शुरू कर दी। गाली देने से मना किया तो वह ट्राली से कूंदा और आरक्षक के साथ मारपीट करने लगा। मामले में आरोपी अनूप के भाई अंकू उर्फ अंकित टिकरया ने फोन पर आरक्षक को धमकाया था। मामले में दोनों भाइयों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। दोनों आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही थी। लोकेशन मिलते ही पुलिस ने आरोपी अनूप को गिरफ्तार कर लिया। दूसरा आरोपी अंकू फरार है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button