सागर में पकड़ाया मिलावटी मावा: झांसी से सागर में खपाने बस में लाया गया था मावा, आटो का पीछाकर खाद्य विभाग की टीम ने पकड़ा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Mawa Was Brought From Jhansi To Sagar In A Bus, The Food Department Team Caught After Chasing The Auto

सागर30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
खाद्य विभाग की टीम ने बस से पकड़ा संदेहास्पद मावा। - Dainik Bhaskar

खाद्य विभाग की टीम ने बस से पकड़ा संदेहास्पद मावा।

शरद पूर्णिमा और दीपावली पर्व को देखते हुए खाद्य विभाग ने मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। ताकि बाजार में मिलावटी मिठाइयां व मावा की बिक्री रोकी जा सके। रविवार को शरद पूर्णिमा त्योहार पर खाद्य विभाग की टीम ने झांसी से सागर खपाने लाया जा रहा संदेहास्पद मावा पकड़ा है।

खाद्य विभाग के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि बस में मिलावटी मावा सागर आ रहा है। जानकारी मिलते ही विभाग की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची। जहां झांसी से आई पीतांबरा ट्रांसपोर्ट की बस से करीब 2 क्विंटल मावा और कुंदा जब्त किया गया। मावा शहर में त्योहार पर बेचने के लिए लाया गया था। इसी दौरान कुछ माल बस से उतरवाकर रिक्शे में रखकर कटरा जामा मस्जिद स्थित सोमू बीकानेर मिष्ठान भंडार ले जाया गया। जिसका टीम ने पीछा किया और प्रतिष्ठान के कारखाने में ले जाते हुए पकड़ लिया।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे ने बताया कि संदेहास्पद मावा और कुंदा पकड़ा गया है। पूछताछ में उक्त माल प्रतिष्ठान के संचालक राज नारायण पाठक व मौके पर प्रभारी उनके बेटे राजयश पाठक का होना पाया गया। माल को मौके से जब्त कर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले में संचालकों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button