सागर में पकड़ाया दुनिया का तीसरा सबसे जहरीला सांप: हनुमान मंदिर परिसर में छिपा बैठा था रसेल वाइपर प्रजाति का सांप, रेस्क्यू कर पकड़ा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- The Snake Of Russell’s Viper Species Was Hiding In The Hanuman Temple Premises, Rescued And Caught
सागर10 घंटे पहले
रसेल वाइपर प्रजाति का सांप पकड़ाया।
सागर के मकरोनिया क्षेत्र से दुनिया का तीसरा सबसे जहरीला सांप रसेल वाइपर पकड़ाया है। सांप हनुमान मंदिर परिसर में छिपा बैठा था। दरअसल, मकरोनिया क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास स्थित हनुमान मंदिर परिसर में सांप था। लोगों ने जैसे ही सांप देखा तो हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत स्नेक कैचर अकील बाबा को सूचना दी।
खबर मिलते ही अकील अपने बेटे असद खान के साथ मौके पर पहुंचे। जहां सांप पकड़ने का रेस्क्यू शुरू किया। सांप नाली के पास छिपा बैठा था। जिसे काफी मशक्कत के बाद पकड़ा जा सका। स्नेक कैचर अकील बाबा ने बताया कि मंदिर परिसर से पकड़ाया सांप रसेल वाइपर प्रजाति का है। यह बेहद जहरीला और फुर्तीला होता है। रसेल वाइपर सांप दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में तीसरे नंबर पर आता है। सांप को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया है।
Source link