Chhattisgarh

BREAKING KORBA : ग्रामीण युवाओं ने किया गेवरा दीपका खदान के डिस्पैच को रोका

कोरबा,18 अक्टूबर । युवा कांग्रेस ग्रामीण युवाओं ने किया गेवरा दीपका खदान के डिस्पैच को रोका 4 से 5 घंटे तक प्रभावित रहा दोनों क्षेत्र का प्रोडक्शन आज युवा कांग्रेस के नेतृत्व में बेरोजगारी एवं प्रदूषण की समस्या को लेकर किए दीपका एवं गेवरा खदान के माइंस के प्रोडक्शन को बंद किया गया है

जिसमें जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस के विकास सिंह विशाल शुक्ला विधायक प्रतिनिधि राहुल शर्मा लोकसभा उपाध्यक्ष जिला महासचिव नितेश शर्मा जिला महासचिव बालेंद्र सिंह भरत मिश्रा लोकसभा अध्यक्ष रहमान खान प्रदूषण की समस्या को लेकर के एवं लोकल युवाओं को रोजगार को लेकर के घेराव किया गया था जिसमें कटघोरा एसडीएम दीपका टीआई एसईसीएल गेवरा दीपका के जीएम एसके मोहंती एवं दीपिका के महाप्रबंधक रंजन सहा उपस्थित थे उन्होंने कहा कि आपकी जो जायज मांग है उसको पूरी की जाएगी हरदी बाजार से जो जाम लगने की और रोड बनने की समस्या आ रही है उसको भी पूरा किया जाएगा

Related Articles

Back to top button