सागर में चौकीदार के खाते से 2.12 लाख की धोखाधड़ी: फर्जी तरीके से ATM बनवाकर खाते से निकाले रुपए, चौकीदार बैंक पहुंचा तो सामने आया मामला

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Money Withdrawn From Account By Making ATM Fraudulently, When The Watchman Reached The Bank, The Matter Came To The Fore

सागर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतिकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar

प्रतिकात्मक फोटो।

सागर के रहली थाना क्षेत्र में चौकीदार के बैंक खाते का फर्जी एटीएम बनवाकर 2.12 लाख रुपए निकाल लिए गए। चौकीदार रुपए निकालने के लिए बैंक पहुंचा तो धोखाधड़ी का मामला सामने आया। मामले में चौकीदार ने रहली थाने पहुंचकर शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में प्रकरण दर्ज किया है। फरियादी चौकीदार गोविंद काछी उम्र 50 साल निवासी ग्राम चांदपुर ने शिकायत में पुलिस को बताया कि वन विभाग के प्लाटंसेशन सहजपुरी कलां में चौकीदारी का काम करता हूं। मुझे जनवरी 2018 में वन समिति के तत्कालीन अध्यक्ष हरिशंकर हजारी और वनरक्षक गिरराज शर्मा ने प्लाटेंशन में चौकीदारी के लिए रखा था।

3500 रुपए प्रतिमाह देने की बात हुई थी। उन्होंने कहा था कि तुम्हारे खाते में पैसे आएंगे। मैं अभी तुम्हें अपनी जेब से दे रहा हूं। पहली बार मुझे एक माह बाद 500 रुपए दिए थे। मेरा खाता बैंक ऑफ बडौरा के कियोस्क सेंटर पर खुलवाया था। जिसमें मेरा फोटो और आधार कार्ड, राशन कार्ड व अन्य कागज लिए थे। उन्होंने कहा था कि तुम्हारे खाते में पैसा आएगा, जो तुम्हारे बुढापे के लिए जमा होता रहेगा। तुम्हें परेशानी नहीं होगी। मैं तुम्हें नकद पैसा खर्च के लिए देता रहूंगा। हरिशंकर हजारी और गिरराज शर्मा मुझे करीब 2-3 महीने में नकद 1000-1500 रुपए दे देते थे। कहते थे कि बाकी पैसे तुम्हारे खाते में भविष्य के लिए जमा हो रहे हैं।

वर्ष 2018 से खाते से निकाले जा रहे थे रुपए

वर्ष 2021 में बीमार हुआ और मुझे इलाज के लिए पैसों की जरूरत थी। मैं ग्राम काछी पिपरिया के क्योस्क सेंटर पर पहुंचा और बैंक खाता चैक कराया। जहां पता चला कि खाते में पैसे नहीं है। जिसके बाद देवरी की बैंक आफ बडौदा में गया। जहां खाते का स्टेटमेंट निकलवाकर बैंक वालों से जानकारी ली। बैंक से बताया गया कि मेरे बैंक खाते से एटीएम के माध्यम से वर्ष 2018 से रुपए निकाले जा रहे हैं। जबकि मेरे पास एटीएम नहीं है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने खाते का फर्जी तरीके से एटीएम बनवाकर 2 लाख 12 हजार 735 रुपए निकालकर धोखाधड़ी की है। मामले में फरियादी गोविंद काछी ने रहली थाने पहुंचकर बुधवार को शिकायती आवेदन दिया। शिकायत पर जांच करते हुए पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button