सागर में कॉलेज के चौकीदार की हत्या: कैंटीन भवन में सो रहे चौकीदार के सिर पर पटका पत्थर, खून से लथपथ शव मिला

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- A Stone Was Thrown On The Head Of The Watchman Sleeping In The Canteen Building, The Body Was Found In A State Of Blood In The Morning
सागर28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कॉलेज के कैंटीन भवन में की गई चौकीदार की हत्या। इनसेट में मृतक शंभू शरण दुबे।
सागर के आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज के चौकीदार की हत्या कर दी गई। मंगलवार को खून से लथपथ अवस्था में चौकीदार का शव कॉलेज के कैंटीन भवन में मिला है। सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तीन दिन में चौकीदार की हत्या की यह दूसरी वारदात है। दो दिन पहले कैंट थाना क्षेत्र में कारखाने के चौकीदार की हत्या की गई थी।
जानकारी के अनुसार तिली क्षेत्र स्थित आर्ट्स एण्ड कॉमर्स कॉलेज में शंभू शरण दुबे (60) साल निवासी आनंद नगर मकरोनिया चौकीदारी का काम करते थे। वे रोजाना की तरह सोमवार रात कॉलेज में चौकीदारी करने पहुंचे थे। देर रात चौकीदार शंभू कॉलेज के गेट के पास बने कैंटीन भवन में सो रहे थे। तभी अज्ञात आरोपी ने सिर पर पत्थर पटक कर हत्या कर दी।
मंगलवार सुबह वारदात सामने आते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहा गुर्जर टीम के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। एफएसएल टीम को वारदातस्थल पर बुलाया गया। एफएसएल टीम ने मौके से आरोपी से जुड़े साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। आसपास के लोगों से मामले में पूछताछ की जा रही है। हालांकि अब तक की जांच में आरोपी की जानकारी नहीं मिल सकी है और न ही हत्या का कारण सामने आया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
तीन दिन पहले कैंट क्षेत्र में हुई थी चौकीदार की हत्या
कैंट थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसा में ट्रक की चेचिस बनाने वाले कारखाने के चौकीदार कल्याण लोधी उम्र 57 साल की शनिवार रात सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या की गई थी। वारदात में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध नजर आया है। जिसकी पहचान और तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
Source link